/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/google-maps-india-new-features-gemini-ai-2025-hindi-news-zxc.webp)
google-maps-india-new-features-gemini-ai-2025 hindi news zxc
हाइलाइट्स
- Google Maps में लॉन्च हुए 10 नए स्मार्ट फीचर्स
- Gemini AI और हैंड्स-फ्री ड्राइविंग की सुविधा
- मेट्रो टिकट बुकिंग और फ्लाईओवर नेविगेशन शामिल
Google Maps AI features: गूगल ने भारत में Google Maps के 10 नए फीचर्स पेश किए हैं, जो ट्रैवल और नेविगेशन को और स्मार्ट और सुरक्षित बनाएंगे। इन नए फीचर्स में Gemini AI, हैंड्स-फ्री ड्राइविंग, लाइव ट्रैफिक अपडेट, एक्सीडेंट अलर्ट, मेट्रो टिकट बुकिंग और फ्लाईओवर नेविगेशन वॉयस सपोर्ट शामिल हैं। इन अपडेट्स के जरिए यूजर्स बिना स्क्रीन देखे या फोन छुए रास्ते में जानकारी ले पाएंगे और स्मार्ट तरीके से ट्रैवल कर सकेंगे।
Gemini AI के साथ हैंड्स-फ्री ड्राइविंग
[caption id="" align="alignnone" width="6000"]
Gemini AI के साथ हैंड्स-फ्री ड्राइविंग भी कर सकेंगे[/caption]
Google Maps का नया फीचर हैंड्स-फ्री कन्वर्सेशनल ड्राइविंग यूजर्स को बोले जाने वाले सवालों का तुरंत जवाब देगा। जैसे आप पूछ सकते हैं, “मेरे रूट पर कोई बजट-फ्रेंडली रेस्टोरेंट कहां है?” AI न सिर्फ रेस्टोरेंट दिखाएगा बल्कि पास के EV चार्जिंग स्टेशन की जानकारी भी देगा।
प्रोएक्टिव लोकल टिप्स और Places जानकारी
[caption id="" align="alignnone" width="1500"]
अब फोन निकालकर कैमरा ऑन करें फोटो खींचकर जाने किसी भी चीज की खूबी[/caption]
Maps अब आपको डेस्टिनेशन और रूट से जुड़े लोकल टिप्स देगा, जैसे आस-पास के आकर्षण, दुकानें और फूड स्पॉट्स। साथ ही किसी भी Places से जुड़े सवालों के जवाब सीधे Maps पर मिलेंगे, जैसे रेटिंग, रिव्यू, फोटो और टाइमिंग। इससे यूजर्स को अलग ऐप्स खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
गूगल मैप्स बताएगा एक्सीडेंट-प्रोन एरिया अलर्ट्स[/caption]
गूगल Maps में अब प्रोएक्टिव ट्रैफिक अलर्ट्स और एक्सीडेंट-प्रोन एरिया अलर्ट्स भी शामिल हैं। ये फीचर यूजर्स को ट्रैफिक जाम, रोड क्लोजर और एक्सीडेंट-प्रोन एरिया की जानकारी देंगे। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में ये पहले चरण में लागू होंगे।
ऑथॉरिटेटिव स्पीड लिमिट और रीयल-टाइम रोड अपडेट्स
Maps अब सरकारी मान्यता प्राप्त स्पीड लिमिट्स दिखाएगा और NHAI के सहयोग से रीयल-टाइम रोड अपडेट्स भी देगा। यूजर्स सड़क बंद या मरम्मत जैसी जानकारी तुरंत देख पाएंगे और बेहतर रूट सेलेक्ट कर सकेंगे।
मेट्रो टिकट बुकिंग और फ्लाईओवर नेविगेशन
Google Maps से अब यूजर्स सीधे मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि और चेन्नई में शुरू हो गई है और जल्द मुंबई में भी उपलब्ध होगी। साथ ही फ्लाईओवर नेविगेशन वॉयस सपोर्ट से ड्राइविंग और आसान होगी। यह फीचर बताएगा कि कब फ्लाईओवर लेना है और कब नहीं, बिना स्क्रीन देखे।
कस्टम अवतार और टू-व्हीलर आइकन
गूगल ने इंडियन यूजर्स के लिए कस्टम अवतार फीचर पेश किया है। अब यूजर्स अपने टू-व्हीलर आइकन को अलग-अलग स्टाइल और कलर में कस्टमाइज कर सकते हैं। यह फीचर जल्द Android यूजर्स के लिए रोलआउट होगा।
Vande Mataram Anniversary: ‘वंदे मातरम्’ को 150 साल पूरे, आज़ादी का प्रतीक बना था यह गीत, जानिए किसने लिखा और क्यों
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-06T131215.383.webp)
v‘वंदे मातरम्’ ये सिर्फ कहने के दो शब्द नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज हैं। यही वो स्वर था जिसने आज़ादी से पहले गुलाम भारत के सीने में स्वाभिमान और एकता की ज्वाला जगाई थी। 7 नवंबर 2025 को देश का राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ को 150 साल हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें