Google Maps Error: दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे दो साइकिल सवार फ्रांसीसी नागरिक रास्ता भटक गए वे काठमांडू पहुंचने के बजाय बहेड़ी में चुरैली डैम के करीब पहुंच गए। रास्ता भटकने का अहसास होने के बाद वे जब पुलिस थाने पहुंच तो पुलिस ने उन्हें सही रास्ता बताया।
जानकारी के मुताबिक, दोनों फ्रांसीसी नागरिक गुगल मैप का सहारा लेकर काठमांडू जा रहे थे। रात के वक्त उन्हें गुगल मैप ने बरेली के बहेड़ी में चुरैली डैम पहुंचा दिया। जब दोनों फ्रांसीसी नागरिक पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस को दोनों फ्रांसीसी नागरिकों की भाषा नहीं समझ में आ रही थी। इसके बाद थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने अन्य अधिकारियों से फोन पर उनकी बात करा दी। तब पुलिस ने उन्हें सुरक्षा में सही रास्ते पर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Milkipur Election: मिल्कीपुर में जनसभा जमकर गरजे सीएम योगी, कहा माफिया और डकैतों को बड़े पद देती थी सपा
स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पहुंचाया
गौरतलब है कि इन दोनों फ्रांसीसी नागरिकों यूपी के पीलीभीत से उत्तराखंड के टनकपुर के रास्ते काठमांडू जाना था मगर वह रास्ता भटके और बरेली पहुंच गए, जब उन्होंने स्थानीय लोगों ने बात की तो बृहस्पतिवार रात 11 बजे करीब भटके तो स्थानीय लोग उन्हें पुलिस चौकी ले के पहुंचे।
एसएसपी अनुराग आर्य तक इसकी जानकारी पहुंची तो दोनों से अंग्रेजी में बात की। वहीं दोनों फ्रांसीसी नागरिकों की फ्रेंच भाषा है, एसएसपी अनुराग आर्य ग्रेजी में बात करके समस्या समझी और फिर उन्हें सही दिशा का नक्शा बनाकर रास्ता समझाया और अपने क्षेत्र से निकलवा दिया।
यह भी पढ़ें: UP 76 Foundation Day: उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, सीएम योगी ने कही ये बात
अब तक तीन लोगों की हो चुकी है मौत
बरेली में यह पहला मामला नहीं है गूगल मैप से गलत रास्ता अपनाने में बीते साल 24 नवंबर को गुरुग्राम से बरेली जा रहे तीन लोगों की कार अधूरे पुल पर चल गई। पुल खत्म होते ही उनकी कार नीचे जा गिरी, जिससे तीनों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: Kasganj Bahu Vs In-Laws: कासगंज में विवाहिता को ससुराल वालों ने निकाला घर से बाहर, मासूम बच्चों के साथ दिया धरना
बता दें बरेली के पहले नवंबर में तीन दोस्तों गोवा जाने का प्लान बनाया था और वो भी कार जा रहे थे उन्होंने ने भी गोवा जाने के लिए गुगल मैप का सहारा लिया था। मगर वे गोवा पहुंचे के बजाय केरला के जंगलों में पहुंच गए थे, फिर उन्हें वहां वन विभाग की टीम मिली तो उन्हें सही रास्ता दिखाया था।
यह भी पढ़े: UP Widow Suicide Case : यूपी के एटा में गरीबी बनी मौत की वजह, अब परिवार को अधिकारियों ने बंधाया ढांढस
क्यों होती है दिक्कत
दरअसल, जब भी हम किसी डेस्टिनेशन पर जाने की सोचते हैं तो सबसे पहले गुगल मैप पर रास्ता देखते हैं कि सबंधित जगह से वो जगह कितनी दूर है, कभी कभी इसी जगह पर जाने के लिए दूसरी लोकेशन पर टैप हो जाता है और साथ रास्ते में चलते चलते लोग कब दूरी का मार्ग अपनाते हैं और इसी में वे रास्ता भटक जाते हैं।