Advertisment

पत्नी से झगड़े के बाद सुंदर पिचई को आया था Google Map का आइडिया, जानिए क्या है इसके पीछे की रोचक कहानी

पत्नी से झगड़े के बाद सुंदर पिचई को आया था Google Map का आइडिया, जानिए क्या है इसके पीछे की रोचक कहानी google-maps-after-a-quarrel-with-his-wife-sundar-pichai-came-up-with-the-idea-of-google-map-know-what-is-the-interesting-story-behind-it-nkp

author-image
Bansal Digital Desk
पत्नी से झगड़े के बाद सुंदर पिचई को आया था Google Map का आइडिया, जानिए क्या है इसके पीछे की रोचक कहानी

Google Maps: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो कभी न कभी गूगल मैप (Google Map) का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Map बनाने का विचार सबसे पहले किसके दिमाग में आया था। ज्यादातर लोग इस चीज के बारे में नहीं जानते होंगे। माना जाता है कि किसी भी आइडिया के पीछे कोई न कोई कहानी जरूर छिपी होती है।

Advertisment

हम पहले ही इन चीजों को जान जाते हैं

गूगल मैप की बदौलत आज हम किसी भी एड्रेस को बड़ी आसानी से खोज लेते हैं। किसी एड्रेस तक पहुंचने के लिए हमे कितना समय लगेगा, कौन से रास्ते पर जाम है, कौन सा रास्ता खुला है। यह सब हम अब चुटकियों में मैप के जरिए आसानी से जान जाते हैं। गाड़ी ड्राइव करने वाले ज्यादातर लोग गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं।

सुंदर पिचई को आया था आइडिया

मैप्स का आइडिया सबसे पहले गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) को आया था। ये बात साल 2004 की है। तब उनके एक जानने वाले ने उन्हें अपने घर डिनर पर बुलाया था। पिचई डिनर के लिए अपनी पत्नी के साथ वहां जाने वाले थे। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि 'मैं शाम में ऑफिस के बाद सीधा डिनर के लिए जानकार के घर पहुंच जाउंगा' आप भी शाम में घर से सीधे वहीं चली आना।

पत्नी गुस्से में निकल गई थीं

डिनर का प्रोग्राम रात को 8 बजे तय था। ऐसे में पहले सुंदर पिचई की पत्नी अंजलि अपनी कार से रात को आठ बजे डिनर के लिए पहुंच गई। पिचई भी ऑफिस से निकल पड़े, लेकिन जानकार के घर जाते वक्त वह रास्ता भटक गए। वहां पहुंचते-पहुंचते पिचई लगभग 2 घंटे लेट हो गए। पिचई जब तक वहां पहुंचते तब तक उनकी पत्नी वहां से डिनर करके निकल चुकी थीं।

Advertisment

पूरी रात उन्होंने ऑफिस में बिताई

सुंदर पिचई मामले की गंभीरता को समझ गए थे। ऐसे में वो बिना कुछ खाये वहां से अपने घर के लिए निकल गए। घर पहुंचते ही पत्नी ने उनसे झगड़ना शुरू कर दिया, क्योंकि पिचई समय पर डिनर के लिए नहीं पहुंचे थे। पत्नी का मूड खराब देखकर सुंदर पिचई वापस ऑफिस लौट गए और उन्होंने पूरी रात ऑफिस में ही बिताई। पिचई पूरी रात एक ही बात सोचते रहे- जब मैं रास्ता भटक सकता हूं तो न जाने कितने लोग रोजाना ऐसे ही रास्ता भटक जाते होंगे। अगर मेरी जेब में नक्शा होता तो शायद मुझे सही दिशा मिल जाती और मैं रास्ता नहीं भटकता।

टीम को इस आइडिया पर भरोसा नहीं था

अगली सुबह सुंदर पिचई ने अपनी पूरी टीम को बुलाया और Google Map बनाने का आइडिया सबके सामने रखा। पहले तो टीम ने ये आइडिया सुनते ही हाथ खड़े कर दिए। क्योंकि उन्हें इस आइडिया पर भरोसा नहीं था, लेकिन लगभग दो दिन लगातार टीम के साथ मीटिंग की और उन्हें एक ऐसा प्रॉडक्ट डिजाइन करने के लिए मना लिया, जो लोगों को राह दिखा सके।

1 साल के अंदर इसे तैयार किया गया

सुंदर पिचई और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करके साल 2005 में गूगल मैप बनाकर अमेरिका में लॉन्च कर दिया। इसके अगले साल इंग्लैंड में और साल 2008 में इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया। Google मैप की सफलता को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि लगभग दुनिया भर लोग आज इसका इस्तेमाल करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया में हर सातवां इंसान गूगल मैप्स का इस्तेमाल करता है।

Advertisment
Google CEO Sundar Pichai Google Maps 2020 google ceo about ceo of google about google ceo about sundar pichai about the ceo of google alphabet ceo sundar pichai alphabet google ceo alphabetceo anjali pichai arun pichai Business Ideas ceo google company ceo of google and alphabet ceo of google company ceo of google in hindi ceo of google inc ceo of google is ceo of google parent company alphabet ceo of google sundar pichai ceo of the google current ceo google current ceo of google google ceo google ceo 2020 google ceo about google ceo from google ceo gmail google ceo google google ceo google ceo google ceo in hindi google ceo latest news google ceo new google ceo news google ceo now google ceo pic google ceo pichai google ceo today google ceo world google in ceo google of ceo google pichai google sundar pichai hello sundar pichai Idea of Google Maps kiran pichai lakshmi pichai larry page alphabet new google ceogoogle ceo current now google ceo google google ceo pichai pichai google pichai sundararajan regunatha pichai samsung sundar 7 sundar anjali pichai sundar news sundar pichai sundar pichai anjali pichai sundar pichai birth day sundar pichai ceo sundar pichai hindi sundar pichai iit sundar pichai iit branch sundar pichai iit kharagpur sundar pichai in hindi sundar pichai in iit kharagpur sundar pichai is from which state sundar pichai joined google sundar pichai kaun hai sundar pichai linkedin sundar pichai news sundar pichai profile sundar pichai sundar pichai sundar pichai tweet sundar pichai twitter sundar pichai website sundar pichai wikipedia sundar rajan pichai sundar ram pichai sundar sundar per sunder lal pichai the ceo of google company the ceo of google is the google ceo world google ceo www google ceo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें