Advertisment

लोकेशन पर पहुंचने से पहले "Google Maps" बताएगा रास्ते में मिलेगीं कौन-कौन सी दुकानें, मिलेगा नया फीचर 'Address Descriptor'

लोकेशन पर पहुंचने से पहले "Google Maps" बताएगा रास्ते में मिलेगीं कौन-कौन सी दुकानें, मिलेगा नया फीचर 'Address Descriptor'

author-image
Preeti Dwivedi
लोकेशन पर पहुंचने से पहले

नई दिल्ली। Google New Frature 'Address Descriptor': ‘गूगल मैप्स’ (Google Maps) अगले साल की शुरुआत में भारत से ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सेवा लॉन्च करेगा। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार यह गूगल द्वारा भारत से शुरू की जाने वाली पहली वैश्विक सेवा होगी।

Advertisment

इस सेवा के तहत मैप का उपयोग करने वाले लोग दी गई लोकेशन के पास ‘लैंडमार्क’ (मुख्य स्थान) और वहां से लोकेशन के डायरेक्शन का पता कर सकेंगे।

क्या कहना है अधिकारियों का

गूगल मैप्स की उपाध्यक्ष और महा प्रबंधक मिरियम डैनियल ने कहा, ‘‘हम भारत से पहली बार नया फीचर ( Google New Frature)  ‘गूगल मैप्स’ पर ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ (Address Descriptor) पेश कर रहे हैं। जिससे हमारे उपयोगकर्ताओं को पते को पहले से बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।’’

नए साल से मिलेगी सुविधा

उन्होंने कहा कि यह सुविधा अगले साल की शुरुआत में पूरे भारत में लॉन्च की जाएगी। डेनियल ने ‘स्ट्रीट व्यू’ ( Street View) नेविगेशन की शुरुआत की घोषणा की। जो पैदल चल रहे उपयोगकर्ता के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों या रास्तों के वास्तविक ऑनलाइन फोटो दिखाएगी। इसके साथ ही जनवरी 2024 से भारत के 15 शहरों में ‘लेंस इन मैप्स’  (Lens in Maps) की सुविधा शुरू की जाएगी। जिससे लोगों को यह पता चल सकेगा, कि पैदल चलते समय उनके मार्ग में कौन की दुकानें या अन्य प्रतिष्ठान पड़ेंगे।

Advertisment

Google Maps Google Map Address Descriptor Google New Frature 'Address Descriptor' Lens in Maps shops and restaurants found tool Street View
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें