Advertisment

गूगल ने लॉन्च किया Google Pixel 9 Pro Fold: मिलेगा 23 हजार से भी अधिक का डिस्काउंट, इस जगह मिल रहा है दमदार ऑफर

Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल ने Google Pixel 9 Pro Fold को भारतीय बाजारों में 1 लाख 72 हजार 999 रुपए की कीमत के साथ उतारा है।

author-image
aman sharma
गूगल ने लॉन्च किया Google Pixel 9 Pro Fold: मिलेगा 23 हजार से भी अधिक का डिस्काउंट, इस जगह मिल रहा है दमदार ऑफर

Google launch Google Pixel 9 Pro Fold in the Indian markets with a price of Rs 1 lakh 72 thousand 999 Hindi News

Google Pixel 9 Pro Fold: फोल्डेबल स्मार्टफोन की मार्केट में गूगल ने भी अपने कदम मजबूत करने शुरू कर दिए हैं। बीते महीने ही गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL किया था। हालांकि, यह फोन बीते महीने सिर्फ अमेरिका और यूरोपीय बाजार भी उतारा गया था, लेकिन अब गूगल ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्ट फोन Google Pixel 9 Pro Fold को भारतीय बाजारों में उतार दिया गया है। जहां गूगल का यह दूसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है, तो वहीं, भारत में यह उनका पहला फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन है।

Advertisment

इस फोन को आज (4 सितंबर) को मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस दमदार फोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy Z Fold 6 और OnePlus Open को कड़ी टक्कर देगा। गूगल के इस फोन में आपको AI फीचर्स दिए गए हैं, जो कि इस फोन को बाकी फोन से बेहद खान बनाते हैं। इसके साथ ही फोन में 16 जीबी रैम और स्मार्टफो Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए एक अलग से चिपसेट दिया गया है।

कितनी रहेगी फोन की कीमत

गूगल ने Google Pixel 9 Pro Fold को भारतीय बाजारों में 1 लाख 72 हजार 999 रुपए की कीमत के साथ उतारा है। यह कीमत इसके 16 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। यह स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है। इस स्मार्टफोन को खरीददार Flipkart, Croma और Reliance Digital से खरीद सकते हैं।

ग्राहकों को मिलेगा दमदार ऑफर

गूगल का यह फोल्डेबल फोन खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर शानदार ऑफर भी दिया गया है। इससे अपना फोन मंगाने वाले कंज्यूमर्स को 10 हजार रुपए का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही गूगल 13,500 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। इस ऑफर का लाभ किसी भी कंपनी का फोन यूज करने वाले ग्राहक उठा सकते हैं। आप इस शानदार मोबाइल को EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Advertisment
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

गूगल Pixel 9 Pro Fold में 6.3 इंच का Actua कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8-इंच का Super Actua मेन डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इशमें स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2700 Nits की है। गूगल का यह दमदार फोन डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 16GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है।

इस गूगल के फोल्डेबल फोन में Android 14 के साथ लॉन्च हुआ है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसमें Android 15 का अपडेट देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस नए स्मार्टफोन में 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा। Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है। बता दें कि, इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

गूगल के हैंडसेट में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है। फ्रंट में कवर स्क्रीन और मेन स्क्रीन दोनों पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4650mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 2025: Mega Auction से पहले RCB कर सकती है इस दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज, फ्रेंचाइजी को Instagram से किया अनफॉलो

ये भी पढ़ें- Hyundai ने कार बाजार में उतारी CNG कार: ग्राहकों को देगी 28km का माइलेज, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Google Pixel 9 Pro Fold google pixel 9 pro fold price in india google pixel 9 pro fold price google pixel 9 pro fold price in india flipkart google pixel 9 pro fold release date google pixel 9 pro fold india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें