Advertisment

Google करने जा रहा है अपने फीचर में बड़ा बदलाव! 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल के नए नियम होंगे

author-image
Bansal Digital Desk
Google करने जा रहा है अपने फीचर में बड़ा बदलाव!  18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल के नए नियम होंगे

नई दिल्ली। Google ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए अपने नियमों में बदलाव किया है। कंपनी ने ऑनलाइन सेफ्टी को बढ़ावा देने के मकसद से Google सर्च और Youtube इस्तेमाल के नियम को सख्त कर दिया है। इसमें आंशिक तौर पर कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। जिसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे सभी फीचर्स का लुफ्त नहीं उठा पाएंगे।

Advertisment

क्या है नया नियम?

Google की तरफ से 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सभी तरह के ऐड नहीं दिखाए जाएंगे। इसका मतलब है कि ऐड को भी अब अलग-अलग उम्र के लिए कैटेगराइज्ड किया जाएगा। साथ ही 18 साल से कम्र उम्र के लोग एक स्टैंडर्ड Google अकाउंट अब नहीं बना पाएंगे। लेकिन उन्हें लिमिटेड फीचर्स के साथ Google अकाउंट को इस्तेमाल करने की छूट दी जाएगी।

सर्च को फिल्टर करने की सुविधा होगी

Google धीरे-धीरे अपनी डिफॉल्ट अपलोड सेटिंग में भी बदलाव करेगा। 13 से 17 साल के बच्चे YouTube डिफॉल्ट अपलोड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। साथ ही सर्च को फिल्टर करने की सुविधा होगी। मतलब जिस टॉपिक को सेलेक्ट करेंगे, वही आपकी Google सर्च लिस्ट में नजर आएंगे।

घरवालों को होगी सर्चिंग की जानकारी

Google की तरफ से जल्द बच्चों के लिए नया फीचर रोलआउट किया जाएगा, जिसे SafeSearch के नाम से जाना जाएगा। इसमें बच्चों का Google अकाउंट फैमिली के साथ लिंक रहेगा। जिसमें 18 साल के उम्र के बच्चे साइन-इन कर सकेंगे। इस तरह बच्चे ऑनलाइन क्या सर्च कर रहे हैं, इसकी जानकारी घरावालों की होगी। इतना ही नहीं Google की तरफ से Google Play Store पर नया सेफ्टी सेक्शन लॉन्च किया गया है। जहां से पैरेंट्स नजर रख सकेगें कि उनका बच्चा कौन सा ऐप डाउनलोड कर रहा है। साथ ही पता लगा सकेंगे कि कितने डेटा का यूज किया गया है। ऐसे में पैरेंट्स तय कर सकेंगे कि कौन सा ऐप उनके बच्चे के लिए सुरक्षित है।

Advertisment

बतादें कि हाल ही में एक ऐसी खबर आई थी जिससे पूरा देश परेशान हो गया था। दरअसल, एक 12 साल का बच्चा फ्री फायर गेम में पैसे हार गया था और उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी। ऐसे में गूगल का यह फीचर अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है।

बढ़ेगी ऑनलाइन सेफ्टी

Google के किड्स एंड फैमली सेक्शन के मैनेजर Mindy Brooks ने कहा कि डेटा हमारे प्रोडक्ट को फंक्शन और सुविधाजनक बनाने में अहम रोल अदा करता है। ऐसे में यह हमारी जॉब है कि बच्चों को समझने में मदद करें कि कौन सा डेटा उनके इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है। और कैसे इसका इस्तेमाल किया गया है।

tech news Computers and Technology Science and Technology technology Youtube News tech-news technology hindi news Google New Rules Google Rules for Under 18 Google Search Internet in India YouTube kids
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें