Advertisment

Google I/O 2025: टेक्स्ट से बनाएं फोटो, वीडियो और ऑडियो, गूगल लाया नए AI टूल्स

Google I/O 2025: Google I/O 2025 में गूगल ने Imagen 4 और Veo 3 जैसे पावरफुल AI टूल्स लॉन्च किए हैं, जिनकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट से हाई क्वालिटी फोटो, वीडियो और ऑडियो जेनरेट कर सकेंगे। जानिए इन नए जनरेशन टूल्स की खासियत और कहां मिलेगा। Google launched Imagen 4 and Veo 3 at Google I/O 2025. These advanced AI tools can generate photos, videos, and audio using just text prompts. Know full features and availability.

author-image
Ashi sharma
Google I/O 2025

Google I/O 2025

Google I/O 2025: Google I/O 2025 में गूगल ने दो बेहद पावरफुल AI टूल्स लॉन्च किए हैं- Imagen 4 और Veo 3। ये दोनों टूल्स यूजर्स को केवल टेक्स्ट और इमेज प्रोम्प्ट देकर हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो जेनरेट करने की सुविधा देंगे। इनसे रिएलिस्टिक आउटपुट मिलेगा जो पहले से कहीं ज्यादा डिटेल्ड होगा।

Advertisment

2K रेजोल्यूशन वाली रियलिस्टिक इमेज

Imagen 4 गूगल का नया इमेज जनरेशन मॉडल है जो 2K रेजोल्यूशन तक की हाई-क्वालिटी इमेज तैयार कर सकता है। इसमें फैब्रिक टेक्सचर, रिफ्लेक्शन जैसे डिटेल्स भी बारीकी से दिखाए जाएंगे।

इस टूल की मदद से फोटो रिएलिस्टिक, इलस्ट्रेशन स्टाइल और टेक्स्ट इन इमेज (Text in Image) जैसे विकल्पों के साथ आप पोस्टर या बैनर भी बना सकते हैं।

Veo 3 से तैयार होंगे वीडियो क्लिप

Veo 3, गूगल का लेटेस्ट वीडियो जनरेशन AI मॉडल है जो टेक्स्ट और इमेज प्रोम्प्ट से रियलिस्टिक शॉर्ट वीडियो क्लिप जेनरेट करता है। इसमें बेहतर मोशन और विजुअल डिटेल्स होंगे, साथ ही ऑटो-जेनरेटेड ऑडियो भी शामिल रहेगा। यह फिलहाल Beta वर्जन में अमेरिका में मिलेगा।

Advertisment


Google Flow- फिल्ममेकर्स के लिए खास टूल

गूगल ने I/O 2025 में Flow नाम का नया AI-powered वीडियो टूल भी पेश किया है, जो खासतौर पर फिल्म मेकर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह जेमिनी ऐप और Veo 3 के साथ काम करता है।

यह भी पढ़ें- Maruti Escudo SUV Launch: ब्रेजा और विटारा को टक्कर देने आ रही है मारुति की नई धमाकेदार SUV, जानें प्राइज और फीचर्स 

Advertisment

अमेरिका में होगी शुरु 

Veo 3 अभी बीटा वर्जन में केवल अमेरिका के यूजर्स के लिए अवेलेवल है, और इसे Google Gemini App या Flow के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को Google AI Ultra Plan का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Veo 2 को भी मिला बड़ा अपडेट

गूगल ने पुराने वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 2 को भी अपडेट किया है। इसमें अब Reference Inputs, Camera Controls, Object Add/Remove और Outpainting जैसे नए फीचर्स मिलेंगे, जिससे वीडियो एडिटिंग पहले से आसान और प्रोफेशनल होगी।

Workspace और Vertex AI इंटीग्रेशन

Google ने यह भी कहा है कि Imagen 4 को आने वाले समय में Gemini, Vertex AI, Whisk, और Workspace जैसे टूल्स के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे यूजर्स को ऑल-इन-वन क्रिएटिव AI एक्सपीरियंस मिलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Chrome Alert: Google Chrome यूज़र्स के लिए चेतावनी! पुराने वर्जन से खतरा, सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट

AI Image Generator गूगल I/O 2025 Imagen 4 फीचर Veo 3 वीडियो जेनरेशन गूगल AI टूल टेक्स्ट से फोटो बनाएं टेक्स्ट से वीडियो बनाएं गूगल जेमिनी AI गूगल फ्लो वीडियो टूल Imagen 4 resolution Veo 3 अमेरिका लॉन्च AI पोस्टर डिजाइन Google AI Ultra plan Google I/O updates Google Imagen 4 Google Veo 3 AI video generator create video with AI AI poster generator Google AI launch 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें