Advertisment

Google AI Tool MusicLM : संगीत के दीवानों के लिए "गूगल" ने पेश किया AI टूल, TEXT को संगीत में बदल देगा

Google AI Tool MusicLM : संगीत के दीवानों के लिए "गूगल" ने पेश किया AI टूल, TEXT को संगीत में बदल देगा,

author-image
Bansal News
Google AI Tool MusicLM : संगीत के दीवानों के लिए

Google AI Tool MusicLM विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एक और नया टूल गूगल एआई (Google AI Tool) पेश किया है। इस टूल की मदद से लोग अपने द्वारा लिखी गई टैक्स्ट की लाइनों को संगीत में पिरो सकते हैं। इस टूल का नाम म्यूजिकएलएम (MusicLM) रखा गया है। इस टूल की मदद से अपने टैक्स्ट को पांच मिनट तक सुर-ताल के बीच सांग में बदला जा सकता है।

Advertisment

हालांकि, अब तक गूगल द्वारा यह एआई टूल आम लोगों के लिए पेश नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक गूगल ने यह टूल बना लिया है, जिसके बाद से एआई टूल बनाने वाली अन्य कंपनियां भी परेशान हो गई हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Google I/O 2023 में 21 नए AI प्रोडक्ट्स के लिए आम नागरिकों को पेश कर सकता है। मार्च महीने में इन टूल्स को लॉन्च किया जा सकता है।

बता दें कि AI tool बनाने वाली माइक्रोसॉफ्ट जैसी अन्य कपनियां गूगल को टक्कर देने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं। जिसे देखते हुए गूगल भी अपने टूल्स में लगातार बदलाव कर रहा है। माना जा रहा है कि साल 2023 में कई तरह के बदलावों के साथ एआई टूल्स के साथ अन्य सुविधाएं गूगल द्वारा लॉन्च की जा सकती हैं, जिसके जरिए कई चीजें आसान होने वाली हैं।

Image

बता दें कि इन दिनों कुछ कंपनियां एआई टूल्स का इस्तेमाल करके अपनी प्रोडक्टविटी को बढ़ाने में लगी हुई हैं। लगातार ही DALL.E, GitHub Co-pilot जैसे AI टूल्स लॉन्च होने और कंपनियों में इनके बढ़ते चलन को देखते हुए कर्मचारी वर्ग भी परेशान है, लेकिन कंपनियों का मानन है कि इन टूल्स से हमारे प्रोडक्ट में सुधार हो रहा है।

Advertisment
Google Music AI Tool MusicLM will convert TEXT to Music
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें