Google School Time Feature: Google दिनों दिन बढ़ती जा रही समस्या को देखते हुए एक शानदार फीचर लेकर आया है।
आज के समय में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे बच्चों के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है।
वे दिन भर फोन को चलाते रहते हैं। स्मार्टफोन पर बच्चे तमाम तरह के वीडियो और रील्स देखते हैं। पहले के समय में माता-पिता बच्चों को बहार से पकड़ कर घर लेकर आते थे, लेकिन आज माता-पिता खुद बच्चों से बोलते हैं थोड़ी देर मोबाइल रख के बाहर खेल आ।
Google ने सभी माता-पिता की इन समस्या को देखते हुए नए फीचर को लॉन्च कर दिया है। इससे बच्चे पढ़ाई के समय में रील्स नहीं देख पाएंगे। आइए हम आपको इस नए फीचर की पूरी जानकारी देते हैं।
Google School Time Feature: अब आपके बच्चे नहीं देखने रील, सिर्फ पढ़ाई पर रहेगा फोकस, Google लाया नया फीचर, जानें डिटेल#GoogleSchool #AndroidPhone #Google #SchoolTimeFeature #googlebringingschooltime #googleschool
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/muLXm96DEy pic.twitter.com/MTNS701Njq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 3, 2024
Google का ये फीचर है बच्चों के लिए जरूरी
आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में Google सबसे आगे रहता है। Google का फोकस उन प्रोडक्ट्स पर रहता है जो इंसान की जरूरतों को समय पर पूरा करता हो।
इसके लिए कंपनी ने इस साल के शुरू में Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच पर स्कूल टाइम फीचर शुरू किया था।
जिसके बाद कंपनी ने अब इसे गूगल के चुनिंदा एंड्रॉयड फोन, टैबलेट और सैमसंग गैलेक्सी वॉच में भी इस फीचर को ला रहा है ताकि बच्चे पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस कर सके। बच्चों का मन फोन से हट कर पढ़ाई में लग सके।
बच्चों के साथ बड़ों पर भी लगेगी रोक
Google का ये नया फीचर केवल बच्चों के लिए ही नहीं है। अगर आप चाहें तो इसे टीनएजर्स (बड़े लोगों) के लिए भी यूज कर सकते हैं।
इसके लिए भी गूगल अलग-अलग उम्र और डेवलपमेंट्ल स्टेज के हिसाब से सेटिंग्स दे रहा है। यूट्यूब में भी कई फीचर आते हैं जिसमें पैरेंट्स अपने अकाउंट को बच्चों के अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।
इससे उनका बच्चा यूट्यूब पर क्या कर रहा है, क्या देख रहा है ये सारी एक्टिविटी को ट्रेक कर सकते हैं।
कैसे काम करेगा नया फीचर
इस फीचर की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चे के डिवाइस यानी फोन को स्कूल टाइम के दौरान लिमिटेड फंक्शनैलिटी के साथ एक डेडिकेटेड होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं।
यह क्लास में होने वाले डिस्ट्रैक्शन को कम करने में मदद करता है और पैरेंटल कंट्रोल ऐप के माध्यम से पैरेंट्स ये भी शेड्यूल कर सकते हैं कि स्कूल टाइम के दौरान कौन से ऐप ऐक्सेस किये जा सकते हैं।
इस दौरान बच्चे सिर्फ मेन कॉन्टैक्ट्स को कॉल या एसएमएस कर सकते हैं। आप चाहें तो इस फीचर को आप स्कूल टाइम के बाद के लिए भी एक्टिवेट रख सकते हैं।
आसान भाषा में इसे समझा जाए तो माता-पिता इस नए फीचर की मदद से अपने बच्चे के फोन को हैंडल कर सकते हैं। इसमें जिस भी ऐप को यूज करने की परिमिशन देंगे बच्चा वही ऐप यूज कर पाएगा।
आप जिस भी कॉन्टैक्ट को मैसेज या कॉल करने की अनुमति देंगे बच्चा उसी को कॉल या मैसेज कर पाएगा। इससे आपका बच्चा पढ़ाई के समय फोन में नहीं लगेगा।
इन स्टेप्स से सेट करें Google Family Link App
सबसे पहले अपको मोबाइल पर Google Family Link App को डाउनलोड करना है।
इसके बाद आप उस बच्चे के प्रोफाइल पर टैप करें जिसके लिए आप स्कूल टाइम सेट करना चाह रहे हों।
सेटिंग्स (Settings) या नियंत्रण (Controls) ऑप्शन पर टैप करें।
“स्कूल टाइम” या “स्क्रीन टाइम” सेटिंग्स पर टैप करें। इसमें आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
इसमें आप वह समय अवधि सेट करें जिस समय आप ऐप्स तक पहुंचने से बच्चे को रोकना चाहते हैं।
ऐसे ऐप्स का सिलेक्ट करें जिन्हें आप इस टाइम के दौरान प्रतिबंधित करना चाहते हैं।
इसके बाद यह फीचर आपके बच्चे के मोबाइल में एक्टिव हो जाएगा और आपका बच्चा केवल उतने ही ऐप्स को खोल पाएगा जितना आपने उसके लिए छोड़े हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में लॉन्च होगा Google का पहला फोल्डेबल फोन: AI के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें इस इवेंट में होगा लॉन्च