Earthquake Alert Features: Google दुनियाभर में एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स (Earthquake Alert Features) के लिए एक साथ तीन नए कमाल के फीचर्स जारी किए हैं, इन नए तीन फीचर्स के बाद एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स का फोन का यूज करने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है। इन नए फीचर्स के मोबाइल में आने के बाद उपयोगकर्ता का अनुभव पहले से काफी बेहतर होने वाला है। इन नए फीचर्स के माध्यम से एंड्रॉयड यूजर्स फोन का इस्तेमाल फास्ट से तरीके से कर पाएंगे। वहीं, इसके माध्यम से डिवाइस मैनेजमेंट भी पहले से बेहतर होगी।
मिलेगा इमेज का डीटेल ऑडियो डिस्क्रिप्शन
दुनियाभर के एंड्रॉयड मोबाइल के लिए गूगल (Earthquake Alert Features) ने TalkBack को रिलीज किया है जो कि एंड्रॉयड हैंडसेट में स्क्रीन रीडर का काम करता है। यह ऐप ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो कि अपनी आखों से देख नहीं सकते या फिर जिनकी आखों में किसी भी प्रकार की दिक्कत है। अब गूगल ने इसके साथ ही जेमिनी एआई का सपोर्ट भी दे दिया है, तो यह पहले के मुकाबले इस बार बेहतर हो जाएगा और डीटेल में जानकारी देगा।
सर्किल टू सर्च की मदद से म्यूजिक सर्च
गूगल का दूसरा बेहतरीन फीचर सर्किल टू सर्च की मदद से म्यूजिक सर्च करने वाला है। इसके लिए आपको अपने हैंडसेट के होम बटन को थोड़े वक्त के दिए प्रेस करके रखना है, और थोड़ी देर में एक्टिव होने के बाद म्यूजिक के बटन पर क्लिक करें और ट्रैक करें। यह करने के बाद आपको म्यूजिक के ट्रैक का नाम, सिंगर और यूट्यूब का लिंक मिल जाएगा आसानी से मिल जाएगा।
बेव पेज को पढ़ने की जगह सुन सकेंगे
गूगल का यह तीसरा फीचर (Earthquake Alert Features) उन लोगों के काफी मदद आने वाला है, जिन्हें पढ़ने में पेरशानी का सामना करना पड़ता है। अब नए अपडेट के बाद यूजर्स गूगज क्रोम पर किसी भी पेज पर लिखे शब्दों को सुन सकते हैं। सुनने के लिए यूजर्स अपनी भाषा का चयन और उसकी स्पीड को बदलने का भी ऑप्शन दिया जाएगा।
भूकंप से पहले मिलेगा अलर्ट
इसके साथ ही एक फीचर हर किसी को काफी पंसद आने वाला है, लेकिन अभी तक यह फीचर सिर्फ अमेरिका में भी रिलीज किया गया है। गूगल ने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड Earthquake अलर्ट सिस्टम जारी किया है। गूगल ने इस नए फीचर को लेकर कहा है कि भूकंप के झटके आने से पहले ही इसका अलर्ट एंड्रॉयड यूजर्स करने वालों यूजर्स के फोन में मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- गूगल ने लॉन्च किया Google Pixel 9 Pro Fold: मिलेगा 23 हजार से भी अधिक का डिस्काउंट, इस जगह मिल रहा है दमदार ऑफर