Advertisment

Google AI Overviews भारत में लॉन्च: अब आसानी से मिलेगा सवाल का जवाब, जानें क्‍या है नया फीचर कैसे करेगा काम

Google AI Overviews: Google ने हाल ही में 6 देशों में Google AI Overviews को लॉन्च किया है जिनमें भारत भी एक है।

author-image
Aman jain
Google AI Overviews

Google AI Overviews

Google AI Overviews: Google ने हाल ही में 6 देशों में Google AI Overviews को लॉन्च किया है जिनमें भारत भी एक है। मई में हुए Google I/O के दौरान कंपनी ने AI Overviews को पूरी दुनिया के सामने दिखाया था, लेकिन लॉन्च केवल US (अमेरिका) में ही किया था।

Advertisment

अब इस फीचर को और बढ़ाते हुए गूगल इसे भारत, UK, जापान, इंडोनेशिया, मेक्सिको और ब्राज़ील में ला रहा है। गूगल, AI Overviews को एक फीचर के बता रहा है जो यूजर्स को कठिन विषयों पर सटीक जानकारी देता है। US लॉन्च के साथ इसका केवल अंग्रेजी वर्जन रिलीज़ हुआ था, लेकिन इस बार गूगल ने इसे स्थानीय भाषाओं में भी लॉन्‍च किया है।

हेमा बुदराजू ने दी जानकारी

हेमा बुदराजू, सीनियर डायरेक्टर एंव प्रोडक्ट मैनेजमेंट सर्च गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के द्वारा बताया है कि, “इन बाजारों में टेस्टिंग के माध्यम से हमें पता चला कि लोग सर्च को एआई ओवरव्यूज़ के साथ इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और उन्हें अपने सर्च रिज़ल्ट ज्यादा सहायक लगते हैं। बल्कि टेस्टिंग से यह भी पता चला कि भारतीय यूजर्स दूसरे देशों की तुलना में एआई ओवरव्यूज़ की ज्यादा सुनते हैं।

publive-image

Google AI Overviews हुआ भारत में लॉन्‍च

भारत के लिए दो भाषा में होने के कारण Google AI Overviews हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में समझता है और जवाब भी देता है। इसी के साथ भारत के लिए इसे खास फीचर्स के साथ कस्टमाइज़ भी किया गया है। गूगल ने पॉप्युलर इंडिया-फर्स्ट फीचर्स को भी पेश किया है जिन्हें हमारे सर्च लैब प्रयोगों में खूब सराहा गया था।

Advertisment

कंपनी ने भारतीय यूजर्स के लिए लैंगुएज टॉगल बटन के साथ हिन्दी और अंग्रेजी नतीजों के बीच स्विच करने, और ‘Listen’ बटन पर टैप करके जवाबों को टेक्स्ट-टू-स्पीच में सुनने को आसान बना दिया है।

publive-image

जल्‍द ही हो जाएगा लॉन्‍च

अभी आप सोच रहे होंगे कि ये फीचर आपके डिवाइस में क्‍यों दिखाई नहीं दे रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस फीचर को रोलआउट कर रही है जो कुछ हफ्तों में जाकर पूरा हो सकता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824352393858826686

जब ये फीचर आपको मोबाइल या डिवाइस में आ जाएगा तो यह ध्यान देना जरूरी है कि Google AI Overview के एक्सेस के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट पर लॉगिन होना पड़ेगा और इनकॉग्निनो मोड को बंद करना होगा। अगर एआई ओवरव्यू या कोई दूसरा प्रयोगात्मक जनरेटिव एआई फीचर होगा तो गूगल पर कुछ सर्च करने पर वह सर्च रिज़ल्ट में दिखेगा।

Advertisment

Google AI Overviews क्या है

एक साल तक पिछले वर्जन की टेस्टिंग करने के बाद गूगल कंपनी ने मई में सभी अमेरिकी यूजर्स के लिए AI Overviews उपलब्ध कराया था - जो वेब के ट्रेडिशनल लिंक से पहले सर्च रिजल्ट पेज के टॉप पर दिखाई देता है। इसके साथ, यूजर बिना किसी वेबसाइट को खोले अपने प्रश्नों के सटीक उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Ola Cabs का बदला नाम: इलेक्ट्रिक स्कूटर में Krutrim AI की गई घोषणा, भाविश अग्रवाल ने किए बड़े ऐलान

Technology News in Hindi Google गूगल Tech Diary Hindi News Tech Diary News in Hindi Gogole ai google ai overview over view google google ai overview search google ai overview india गूगल एआई गूगल एआई ओवरव्यू गूगल एआई सर्च google ai overviews in india google ai overviews google ai overviews details
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें