/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/google-gemini-nano-banana-trend.webp)
हाइलाइट्स
Gemini ने फोटो में छुपा तिल दिखाया
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर सवाल
Google ने डेटा बेचने से किया इनकार
Google Gemini AI Viral Trend Privacy Concern: Ghibli Trend के बाद आजकल सोशल मीडिया पर Google Gemini का Nano Banana ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह Google Gemini का AI Photo जेनेरेशन टूल है। लोग इस टूल के जरिए अपनी तस्वीरों को अलग-अलग लुक्स और स्टाइल में बनवाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन इसी ट्रेंड के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। इंस्टाग्राम की एक यूजर ने दावा किया है कि Google Gemini ने उनकी एक एडिटेड फोटो में वह तिल भी दिखा दिया, जो असली तस्वीर में बिल्कुल नजर नहीं आ रहा था। इस वाकये के सामने आने के बाद AI को लेकर यूजर्स की प्राइवेसी की चिंता और गहरी हो गई है।
[caption id="attachment_896019" align="alignnone" width="1088"]
इंस्टा पर झलक की पोस्ट।[/caption]
इंस्टाग्राम पर यूजर ने साझा किया वाकया
इंस्टाग्राम पर झलक भवनानी नाम की यूजर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे Gemini के Nano Banana फीचर ने उनकी तस्वीर को एडिट करते हुए ऐसा कुछ दिखा दिया, जिससे वह खुद भी हैरान रह गईं। झलक ने एक फोटो अपलोड की थी, जिसमें उन्होंने फुल स्लीव्स वाली कुर्ती पहनी हुई थी। इस तस्वीर में उनके कंधे पर मौजूद तिल बिल्कुल छिपा हुआ था। इसके बाद उन्होंने प्रॉम्प्ट में लिखा कि उन्हें 90s के दौर की रेट्रो साड़ी लुक (Retro Saree Look) चाहिए। Gemini ने उनकी फोटो को एडिट करके नई तस्वीर दे दी, जिसमें वे साड़ी पहने नजर आ रही थीं।
मामला यहीं तक होता तो ठीक था, लेकिन जब झलक ने इस फोटो को ध्यान से देखा तो पाया कि Gemini ने उनकी एडिटेड इमेज में उनके कंधे पर वही तिल भी जोड़ दिया, जो असली तस्वीर में दिखाई ही नहीं दे रहा था। इस घटना ने न सिर्फ उन्हें, बल्कि हजारों सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर दिया। हालांकि AI फोटो में तिल बाएं बाजू पर नजर आ रहा है, लेकिन असल में वह उनके दाएं बाजू पर मौजूद है।
[caption id="" align="alignnone" width="1408"]
Google Gemini के तहत जेनरेट की जा रही साड़ी फोटो।[/caption]
प्राइवेसी पर उठने लगे गंभीर सवाल
Gemini के इस मामले ने यूजर्स के बीच सबसे बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिरकार AI टूल को किसी यूजर के शरीर पर मौजूद छिपे हुए निशान या तिल जैसी चीजों की जानकारी कैसे मिल सकती है। Google कई बार साफ कर चुका है कि Gemini या उसका कोई भी फीचर बिना यूजर की अनुमति के उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल ट्रेनिंग डेटा में नहीं करता। साथ ही, कंपनी का दावा है कि यह टूल पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन झलक भवनानी के इस अनुभव ने इन दावों पर शक की परत चढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें- UPI Payment Limit Increased: यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब रोजाना कर सकेंगे 10 लाख रुपये तक का लेनदेन
कई यूजर्स का कहना है कि Google के पास पहले से ही उनकी कई तस्वीरें मौजूद हो सकती हैं। Gmail, Google Photos और Google Account पर पहले से अपलोड की गईं इमेजेस का इस्तेमाल इस तरह की प्रोसेसिंग में संभव है। हालांकि कंपनी ने इस तरह के किसी भी कनेक्शन से इनकार किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।
[caption id="" align="alignnone" width="2096"]
Google Gemini[/caption]
सोशल मीडिया पर कुछ और यूजर्स का दावा
इस घटना पर आए हजारों कमेंट्स में यूजर्स ने अपनी राय रखी है। एक यूजर ने लिखा कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ था, जब AI टूल ने उनकी फोटो में ऐसे डिटेल्स दिखा दिए जो असली तस्वीर में मौजूद ही नहीं थे। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह सिर्फ एक संयोग भी हो सकता है। किसी ने कहा कि AI टूल्स इमेज जनरेशन के दौरान अनुमान (Prediction) के आधार पर कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़ देते हैं, जो असलियत से मेल खा सकते हैं।
हालांकि झलक भवनानी और उनके वीडियो को देखने वाले ज्यादातर लोग इस बात पर सहमत दिखे कि चाहे यह संयोग हो या तकनीक की गहराई, लेकिन इससे प्राइवेसी (Privacy) को लेकर खतरा जरूर महसूस होता है।
क्या वाकई सुरक्षित है Google Gemini
Google Gemini के लॉन्च के बाद से ही कंपनी लगातार यह दावा करती आ रही है कि यह टूल पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी यूजर के डेटा का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत के नहीं होता। टेक विशेषज्ञ मानते हैं कि AI टूल्स अभी शुरुआती दौर में हैं और इनके इस्तेमाल के दौरान कुछ अप्रत्याशित (Unexpected) नतीजे सामने आ सकते हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="1277"]
AI प्राइवेसी को लेकर चिंता बढ़ने लगी है।[/caption]
Google Gemini के परमिशन क्या हैं
Google Gemini AI ऐप फोटो अपलोड, जेनरेशन और लोकेशन-बेस्ड रिस्पॉन्स के लिए कई परमिशन मांगता है। इसके मुख्य परमिशन नीचे दिए गए हैं...
कैमरा: फोटो कैप्चर करने के लिए।
स्टोरेज/फाइल्स: फोटो अपलोड करने और सेव करने के लिए।
लोकेशन: प्रिसाइज लोकेशन डेटा (IP एड्रेस या डिवाइस GPS) का उपयोग वेदर या लोकल क्वेरी के लिए, जो यूजर की परमिशन पर निर्भर करता है।
सिस्टम डेटा: कॉल/मैसेज लॉग्स, कॉन्टैक्ट्स (कीप इन टच फीचर के लिए) और स्क्रीन कंटेंट (ऐक्शन लेने के लिए) तक एक्सेस।
माइक: वॉइस मोड (Gemini Live) के लिए।
नोटिफिकेशन्स: अपडेट्स और अलर्ट्स के लिए।
प्राइवेसी नोट: Gemini ऐप्स यूजर की एक्टिविटी (जैसे चैट्स, फाइल्स, लोकेशन) स्टोर करते हैं, जिन्हें AI ट्रेनिंग के लिए उपयोग किया जा सकता है। यूजर इसे Gemini Apps Activity सेटिंग के माध्यम से कंट्रोल कर सकते हैं।
क्या आपका डाटा Google सेव करता है
Google Gemini का इस्तेमाल करते समय सबसे पहले ये सवाल उठता है कि क्या ये आपके फोटो, प्रॉम्प्ट और अपलोड की गई फाइलें अपने पास रखता है। असल में Gemini आपके द्वारा डाले गए टेक्स्ट, फोटो या वीडियो को प्रोसेस करता है और कुछ मामलों में इन्हें स्टोर भी कर सकता है।
अब बात आती है कि क्या ये डेटा सेव होता है। हां, अगर आपने अपनी सेटिंग्स में Gemini Apps Activity चालू कर रखी है तो आपकी चैट और अपलोड की गई चीजें Google के सर्वर पर सेव हो सकती हैं। लेकिन अगर आप इस सेटिंग को बंद कर दें तो ज्यादातर डेटा लंबे समय तक सेव नहीं होता।
[caption id="" align="alignnone" width="2479"]
Google[/caption]
कई लोग सोचते हैं कि क्या ये डेटा सुरक्षित है या किसी थर्ड पार्टी को बेचा जा सकता है। Google का कहना है कि वे आपकी निजी जानकारी किसी को बेचते नहीं हैं। हां, कुछ टूल्स और थर्ड-पार्टी सर्विसेज का इस्तेमाल करने पर आपका डेटा वहां शेयर हो सकता है, लेकिन ये तभी होगा जब आपने खुद उन टूल्स को इस्तेमाल किया हो।
फिर क्या करें
तो फिर यूजर क्या करें ताकि उनके डेटा का गलत इस्तेमाल न हो? सबसे आसान तरीका है कि आप अपनी Privacy Settings में जाकर Gemini Apps Activity को बंद कर दें। कैमरा और माइक्रोफोन जैसी परमिशन सिर्फ तभी ऑन करें जब जरूरत हो। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी फाइलें या फोटो लंबे समय तक सिस्टम में रहें तो अपलोड के बाद उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो Gemini आपकी मदद करने के लिए डेटा लेता है, लेकिन आपकी प्राइवेसी आपके ही हाथ में है। सेटिंग्स पर ध्यान दें और परमिशन सोच-समझकर दें, तभी आप निश्चिंत होकर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
(यह खबर एक इंस्टाग्राम यूजर झलक भवनानी द्वारा साझा किए गए दावे पर आधारित है। बंसल न्यूज ने इस घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है। यह खबर केवल सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी पर आधारित है।)
FAQs
Q. क्या Google Gemini मेरी फोटो और चैट सेव करता है?
हां, अगर आपकी Gemini Apps Activity सेटिंग ऑन है तो आपकी चैट्स और फोटो Google सर्वर पर सेव हो सकती हैं। लेकिन आप चाहें तो इस सेटिंग को बंद कर सकते हैं, जिससे डेटा लंबे समय तक स्टोर नहीं होगा।
Q. क्या Google Gemini मेरा डेटा थर्ड पार्टी को बेच सकता है?
Google का कहना है कि वह यूजर्स का डेटा किसी को नहीं बेचता। हालांकि, अगर आप थर्ड पार्टी टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो उस स्थिति में आपका डेटा उनके साथ शेयर हो सकता है।
Q. अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
सबसे जरूरी है कि आप अपनी Privacy Settings में जाकर Gemini Apps Activity को बंद करें। कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन सिर्फ तब दें जब आवश्यकता हो, और अपलोड की गई फाइलों को जरूरत पड़ने पर तुरंत डिलीट कर दें।
Will Registration Process: वसीयत कैसे बनती है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया क्या है? जानिए पूरा तरीका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/will-registration-process-2025-1.webp)
जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें यह तय करना जरूरी हो जाता है कि हमारी संपत्ति मौत के बाद किसके हिस्से में जाएगी। परिवार में विवाद और कानूनी झंझट से बचने का सबसे आसान तरीका है वसीयत (Will) बनाना। यह एक ऐसा कानूनी डॉक्यूमेंट है जो भविष्य में पारिवारिक कलह और संपत्ति से जुड़े मामलों को सुलझाने में मदद करता है। आइए समझते हैं वसीयत क्या होती है, इसे कैसे तैयार किया जाता है और रजिस्ट्रेशन पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें