Advertisment

Nano Banana Trend: Google Gemini से नहीं बना पा रहे हैं मनचाही इमेज, तो ये ट्रिक आजमाएं, तुरंत मिलेगी धांसू फोटो

Nano Banana Trend Perfect Prompt: गूगल जेमिनी का Nano Banana Image फीचर वायरल, सही प्रॉम्प्ट से पाएं परफेक्ट 3D और रेट्रो फोटो, अब तक 50 करोड़ तस्वीरें बनीं।

author-image
Wasif Khan
Nano Banana Trend: Google Gemini से नहीं बना पा रहे हैं मनचाही इमेज, तो ये ट्रिक आजमाएं, तुरंत मिलेगी धांसू फोटो

हाइलाइट्स

  • गूगल जेमिनी Nano Banana इमेज छाया
  • सही प्रॉम्प्ट लिखें, मिलेगी परफेक्ट फोटो

  • 50 करोड़ तस्वीरें अब तक बनाई गईं

Advertisment

Nano Banana Trend Perfect Prompt: गूगल जेमिनी (Google Gemini) का लेटेस्ट Nano Banana Image फीचर इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह नया एआई टूल (AI tool) यूजर्स को उनकी तस्वीरों को रेट्रो, 3D और 4D स्टाइल में बदलने की सुविधा देता है। आम लोग ही नहीं, बल्कि कई सेलिब्रिटी भी इसका इस्तेमाल कर अपनी फोटो को नया लुक दे रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स की शिकायत है कि टूल उनकी उम्मीदों के मुताबिक आउटपुट नहीं दे पा रहा। इसी को लेकर गूगल कम्यूनिटी ने अब सही प्रॉम्प्ट लिखने का तरीका साझा किया है।

क्यों नहीं बन रही सही फोटो

Nano Banana Image फीचर फोटो को उसी हिसाब से डिजाइन करता है जैसा प्रॉम्प्ट (prompt) उसे दिया जाता है। कई बार यूजर्स छोटी या अधूरी कमांड टाइप कर देते हैं, जिसके चलते तस्वीरें उम्मीद के मुताबिक नहीं बन पातीं। गूगल ने साफ कहा है कि जितना ज्यादा डिटेल में प्रॉम्प्ट लिखा जाएगा, उतना ही बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1175"]publive-image Nano Banana Trend आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।[/caption]

Advertisment

सही प्रॉम्प्ट लिखने से मिलेगा मनचाहा फोटो

गूगल कम्यूनिटी की गाइडलाइंस के मुताबिक परफेक्ट फोटो पाने के लिए डिटेल्ड प्रॉम्प्ट लिखना जरूरी है। उदाहरण के लिए, अगर यूजर चाहता है कि उसकी फोटो 3D रेट्रो लुक में हो, तो उसे यह स्पष्ट करना होगा कि बैकग्राउंड कैसा हो, कलर टोन कौन-सा चाहिए और चेहरे की डिटेलिंग किस तरह हो। एआई टूल तभी उसी हिसाब से फोटो डिजाइन करेगा।

ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: बेहूदगी पर उतरा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, लाइव टीवी पर मोहम्मद यूसुफ ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को दी गाली

फीडबैक भी दे सकते हैं

अगर डिटेल प्रॉम्प्ट देने के बावजूद आउटपुट संतोषजनक न हो, तो गूगल ऐप (Google app) के सेटिंग एंड हेल्प सेक्शन में जाकर फीडबैक दिया जा सकता है। गूगल ने सुझाव दिया है कि फीडबैक में #GoogleGemini टैग जरूर जोड़ा जाए, ताकि टीम समस्या पर तुरंत काम कर सके।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="2096"]publive-image Google Gemini[/caption]

कैसे करें Nano Banana इमेज क्रिएट

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Gemini ऐप इंस्टॉल करें। इसके बाद ऐप में Nano Banana इमेज क्रिएट का विकल्प चुनें। यहां आपको प्रॉम्प्ट टाइप करना होगा और '+' बटन दबाकर उस फोटो को अपलोड करना होगा जिसे नए डिजाइन में बनाना है। इसके बाद 'Run Ctrl Enter' बटन दबाएं। कुछ ही सेकंड में एआई आपके लिए नई फोटो तैयार कर देगा।

Gemini को मिली तेजी से शोहरत

Google Gemini का Nano Banana फीचर लॉन्च होने के बाद ऐप अचानक सुर्खियों में आ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 अगस्त से 9 सितंबर के बीच Gemini ऐप ने 2.3 करोड़ नए यूजर्स को जोड़ा। यही नहीं, Nano Banana टूल के जरिए अब तक करीब 50 करोड़ फोटोज बनाई जा चुकी हैं। इस तेजी से बढ़ते ट्रेंड ने Google Gemini को OpenAI के ChatGPT से भी आगे कर दिया है।

Nano Banana: सावधान! क्या आप भी बना रहे Gemini से फोटो? AI Saree Photo में लड़की का छुपा तिल दिखा! प्राइवेसी पर उठे सवाल

Advertisment

Ghibli Trend के बाद आजकल सोशल मीडिया पर Google Gemini का Nano Banana ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह Google Gemini का AI Photo जेनेरेशन टूल है। लोग इस टूल के जरिए अपनी तस्वीरों को अलग-अलग लुक्स और स्टाइल में बनवाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स  पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन इसी ट्रेंड के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। इंस्टाग्राम की एक यूजर ने दावा किया है कि Google Gemini ने उनकी एक एडिटेड फोटो में वह तिल भी दिखा दिया, जो असली तस्वीर में बिल्कुल नजर नहीं आ रहा था। इस वाकये के सामने आने के बाद AI को लेकर यूजर्स की प्राइवेसी की चिंता पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

technology Nano Banana Google Gemini google gemini ai prompt google gemini ai photo prompt google gemini nano banana ai saree gemini ai photo generator google gemini ai nano banana google gemini ai photo editing prompt gemini ai photo prompt google gemini ai photo nano banana gemini ai image generator free chatgpt photo editing prompts gemini gemini google gemini prompt copy paste prompt for gemini ai retro style google gemini nano banana ai prompt how to create gemini 3d image retro prompt for gemini google gemini prompt 3d model Instagram vintage saree AI edits retro Bollywood style google gemini nano banana features how to write prompt in google gemini nano banana image google gemini ai photo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें