हाईलाइट्स
- Google ने लॉन्च किया Gemini 2.5 pro version
- OpenAI के लेटेस्ट मॉडल और Grok 3 वर्जन से मुकाबला
- Gemini 2.5 pro थिंकिंग और रीजनिंग से लैस है
Google Gemini 2.5: Google ने अपने AI App Gemini का लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किया है। Google ने खुद इसकी जानकारी ब्लॉगपोस्ट में दी है। Google के अपने इस AI मॉडल को बनाने में लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसका सीधा मुकाबला OpenAI के लेटेस्ट मॉडल और Grok 3 वर्जन के साथ होने वाला है।
Blogpost पर किया था रिलीज
गूगल ने ब्लॉगपोस्ट (Blogpost) में बताया कि Google Gemini 2.5 का रिलीज एक 2.5 Pro का एक्सपेरिमेंटल वर्जन है। ये बेंचमार्क LMArena पर बड़े अंतर के साथ नंबर-1 पर है। Gemini 2.5 Model, एक थिंकिंग मॉडल है और ये रिस्पोंस् देने से पहले से रीजनिंग के आधर पर सोचने की क्षमता रखता है। साथ ही उसे सॉल्व भी कर सकता है। रिजल्ट के तहत यूजर्स को ज्यादा बेहतर परफोर्मेंस और बेहतर एक्युरेसी मिलेगी।
Google Gemini 2.5 AI मॉडल में क्या नया है?
Google ने अपने Gemini 2.5 को अब तक का सबसे इंटेलीजेंट मॉडल बताया है। जिसमें प्रोब्लम को लॉजिकली सॉल्व करने की क्षमता है। इसके अलावा कोडिंग और मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में भी जरूरी सुधार कर सकता है।
एडवांस्ड कोडिंग के लिए यूजफुल
Google Gemini 2.5 को कोडिंग संबंधित कार्यों में बेहतर बनाने की कोशिश की है. यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर काम कर सकता है. यह विजुअल-बेस्ड वेब ऐप्स, एजेंट-आधारित कोडिंग, कोड ट्रांसफॉर्मेशन और एडिटिंग में बेहतर रिजल्ट देता है.
Gemini 2.5 में 1 मिलियन टोकन कॉन्टेक्स्ट विंडो दी गई है और जल्द ही इसे 2 मिलियन टोकन तक बढ़ाया जाएगा. यह मॉडल अब बड़े डेटा सेट को बेहतर तरीके से समझने और अलग- अलग सोर्स से आने वाली कॉम्प्लैक्स प्रोब्लम को सॉल्व करने की क्षमता रखता है.
मल्टीमॉडल कैपिबिलिटीज
इसे भी पढ़ें- सैमसंग गैलेक्सी बुक 5 सीरीज़ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, अवेलेबिलिटी और स्पेसिफिकेशन्स
Gemini 2.5, Google के पुराने वर्जन की तरह ही मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में कैपेबल है. यह टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज, वीडियो और कोड को समझ सकता है और उसको प्रोसेस कर सकता है।
एफिशिएंट एडवांस्ड कोडिंग
गूगल ने Gemini 2.5 को विशेष रूप से कोडिंग से संबंधित कार्यों में सुधार करने पर फोकस किया है। ये अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है। यह विजुअल-आधारित वेब एप्लिकेशन, एजेंट-आधारित कोडिंग, कोड ट्रांसफॉर्मेशन और एडिटिंग जैसे कार्यों में बेहतर रिजल्ट देता है।
Gemini 2.5 में 1 मिलियन टोकन की कॉन्टेक्स्ट विंडो दी गई है। जिसे जल्द ही बढ़ाकर 2 मिलियन टोकन तक किया जाएगा। ये मॉडल अब बड़े डेटा सेट को अधिक प्रभावी ढंग से समझने और विभिन्न स्रोतों से आने वाली कॉम्प्लैक्स प्रोब्लम को हल करने की क्षमता रखता है।
मल्टीमॉडल क्षमताएं
Google के पुराने वर्जन की तरह ही Gemini 2.5 में मल्टीमॉडल प्रोसेसिंग में सक्षम है। ये टेक्स्ट, ऑडियो, इमेज, वीडियो और कोड सहित विभिन्न प्रकार के डेटा को समझ और प्रोसेस कर सकता है।
जल्द लॉन्च होगा Galaxy S25 Edge, iPhone 17 Air को देगा टक्कर, जानें क्या हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy S25 Edge Price: Samsung अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S25 Edge को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 200MP कैमरा, अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन (मात्र 5.84mm) और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा। पढ़ने के लिए क्लिक करें