Advertisment

Bugsmirror Aman Pandey : मध्यप्रदेश के इस युवा को गूगल ने दिया 65 करोड़ का इनाम

मध्यप्रदेश के इस युवा को गूगल ने दिया 65 करोड़ का इनाम google gave a reward of Rs 65 crore to aman pandey of indore madhya pradesh vkj

author-image
Bansal News
Bugsmirror Aman Pandey : मध्यप्रदेश के इस युवा को गूगल ने दिया 65 करोड़ का इनाम

Bugsmirror Aman Pandey : आज के दौर को डिजिटल युग कहा जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं है। क्योंकि आज के समय में दुनिया डिजिटल स्पेश बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में देश की बड़ी कंपनियों को सिक्योंरिटी को लेकर काफी चिंता है। क्योंकि आज के डिजिटल के दौर में हमार निजी डेटा एक क्लिक में हाथ में आ जाता है। ऐसे में साइबर एक्सपर्ट लगातार धोखाधड़ी करने जैसे अपराधों को अंजाम देते आ रहे है। ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले अमन पांडे को गूगल ने 65 करोड़ का इनाम दिया है।

Advertisment

अमन को क्योंकि मिला 65 करोड़ का इनाम

बग्समिरर के संस्थापक इंडियन टेक एक्सपर्ट अमन पांडे के काम को मान्यता देते हुए गूगल ने 65 करोड़ रुपये का इनाम दिया है। गूगल ने अमन पांडे को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कमियों को खोजने के चलते पुरस्कृत किया है। अमन पांडे ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में 232 कमियों को खोजा है। इतना ही नहीं गूगल ने अमन पांडे के काम को मान्यता दी और उनकी खोज की सराहना की।

कौन है अमन पांडे

अमन पांडे इंदौर के रहने वाले है। अमन ने बग्समिरर की स्थापना 2021 में इंदौर में की थी। अमन ने एनआईटी भोपाल से ग्रेजुएशन किया है। अमन पांडे की कंपनी बग्समिरर का मकसद साइबर सुरक्षा से संबंधित खतरों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान, उनमें कमियां और मजबूत करना है।

Google bug bounty program Google google jobs google ceo sundar pichai 65 Crores From Aman Pandey Aman Pandey Google Aman Pandey indore Aman Pandey Jackpot From Google Bugsmirror website Google Aman Pandey Google bug bounty project google earnings टेक एक्सपर्ट अमन पांडे बग्समिरर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें