Advertisment

Google Flight Booking: गूगल के इस फीचर से कर सकेंगे फ्लाइट बुक, बस यूज करना होगा यह फीचर

फ्लाइट का टिकट काफी महंगा होता है, लेकिन गूगल के एक ऐसा फीचर लेकर आया हैं, जिसमें आपको सस्ती फ्लाइट की जानकारी काफी पहले ही मिल जाएगी.

author-image
Bansal news
Google Flight Booking: गूगल के इस फीचर से कर सकेंगे फ्लाइट बुक, बस यूज करना होगा यह फीचर

Google Flight Booking : फ्लाइट से सफर करने का सबका सपना होता है, लेकिन किराया ज्यादा होने के कारण यात्री सफर नहीं कर पाते हैं. क्योंकि फ्लाइट का टिकट काफी महंगा होता है, इसलिए कई लोग फ्लाइट से ट्रेवल नहीं कर पाते हैं. लेकिन अगर आपको फ्लाइट का टिकट सस्ता मिले तो कैसा होगा?

Advertisment

पहले तो आपको हैरानी होगी लेकिन गूगल के एक ऐसे फीचर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आपको सस्ती फ्लाइट की जानकारी काफी पहले ही मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में.

गूगल से करें फ्लाइट बुक

हवाई सफर करने वाले यात्री अक्सर फ्लाइट का किराया चेक करते रहते हैं. फ्लाइट का किराया विभिन्न कारणों के चलते कम या ज्यादा होता रहता है.

ऐसे में कई यात्री फ्लाइट टिकट को बुक करने से पहले उसका किराया कम होने का इंतजार करते हैं. ऐसे में जो लोग सस्ती फ्लाइट बुक करना चाहते हैं, गूगल फ्लाइट फीचर का यूज कर सकते हैं.

Advertisment

गूगल फ्लाइट्स एड कर रही है ये डेटा

बता दें कंपनी गूगल फ्लाइट्स में हिस्टोरिकल ट्रेंड और डेटा को जोड़ रही है. जिसकी मदद से यात्रियों को फ्लाइट के बारे में पता चल सकेगा कि उनके द्वारा चुनी गई डेट और डेस्टिनेशन के लिए टिकट की कीमत कब सबसे ज्यादा सस्ती रहेगी.

प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम ऑन कर सकते हैं

गूगल फ्लाइट्स आपको प्राइस ट्रैकिंग करने का सिस्टम दे रहा है जिसकी मदद से जब फ्लाइट टिकट की कीमत कम होती है तो आपके पास नोटिफिकेशन भेजेगा.

इस ट्रैकिंग सिस्टम फीचर से आप किसी खास दिन या डेट के लिए प्राइस ट्रैकिंग सिस्टम को ऑन कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल में साइन इन करना होगा.

Advertisment

प्राइस को मॉनिटर करेगा- गूगल फ्लाइट्स

गूगल फ्लाइट्स में कई फ्लाइट रिजल्ट में आपको रंगीन कलर बैज देखने को मिलेगा. बता दें कि यह इस बात का संकेत करता है कि आप जो किराया अभी देख रहे हैं. डिपार्चर के समय भी वही रहेगा.

अगर आप इनमें से किसी फ्लाइट को बुक करते हैं, तो गूगल फ्लाइट का फीचर टेक ऑफ करने से पहले हर दिन उसकी प्राइस को मॉनिटर करेगा.

इतना पही नहीं अगर फ्लाइट की कीमत कम होती है, तो गूगल कम हुए उस किराए को गूगल पे के माध्यम आपको रिफंड भी कर देगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Benefits of Walking Barefoot on Grass: हरी घास पर बिना चप्पल के घूमना होता है फायदेमंद, मिलता है तनाव से आराम

India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘गंभीर’ हैं, पूरी तरह जांच करने की जरूरत : अमेरिका

MP Election 2023: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस के 80 नाम तय! 30 विधायकों का कट सकता है टिकट

Viral Video: कोशिश करने वालों की हार नहीं होती, वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटे डॉग ने किया साबित

Asian Games 2023: भारत के झोली में आया आर्चरी वाला गोल्ड, देश के धुरंधरों का शानदार प्रदर्शन

Google Flight Booking, Google Flight, Flight, Google, Tech News, गूगल फ्लाइट्स, गूगल, Flight Ticket Booking

tech news flight Google गूगल flight ticket booking Google Flight Google Flight Booking गूगल फ्लाइट्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें