Advertisment

गूगल ने 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, AI को कराण नौकरियां पर खतरा!

author-image
Ujjwal Jain

टेक कंपनी गूगल ने हाल ही में अपने 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है... क्योंकि कंपनी अब अपने सर्च रिज़ल्ट्स में जनरेटिव AI को तेजी से शामिल कर रही है... जिससे पुराने एक्सपीरियंस डिज़ाइन से जुड़े पदों की ज़रूरत कम हो गई है... यह कदम गूगल की एआई-फर्स्ट रणनीति का हिस्सा है...जिसके बारे में CEO सुंदर पिचाई पहले ही कह चुके हैं कि कंपनी अब केवल कोर AI प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ पर फोकस करेगी...कंपनी का मानना है कि AI के आने के बाद नए स्किल सेट की जरूरत है... बता दें कि जनवरी 2022 में गूगल ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी और मई 2024 में भी कोर टीम से 200 लोगों को निकाल दिया था.... यानी AI के आने के बाद से गूगल लगातार अपनी टीम को रीशेप कर रहा है...जिससे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या AI भविष्य में नई नौकरियां बनाएगा या फिर इंसानों की मौजूदा नौकरियां छीन लेगा...

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें