Google Find Jobs: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में गुरुवार को आयोजित ‘गूगल फॉर इंडिया’ इवेंट के 10वें संस्करण में गूगल ने कई बड़े ऐलान किए। इस इवेंट की प्रमुख घोषणा जैमिनी चैटबॉट से जुड़ी रही, जिसे अब सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है।
जैमिनी चैटबॉट न केवल नौकरी खोजने में मदद करेगा, बल्कि इंटरव्यू की तैयारी में भी सहायक साबित होगा।
लॉन्च के दौरान बताया गया कि यह चैटबॉट 9 भारतीय भाषाओं – हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु, तमिल और उर्दू – में उपयोग किया जा सकेगा।
कई भाषाओं में पूछ सकेगें सवाल
इसके जरिए यूजर्स इन भाषाओं में अपने सवाल पूछ सकेंगे और तुरंत जवाब पा सकेंगे। इसके अलावा, गूगल लेंस की नई विशेषता भी पेश की गई, जिससे अब केवल फोटो ही नहीं, बल्कि वीडियो को भी स्कैन करके सर्च किया जा सकेगा।
साथ ही, गूगल मैप्स में रेस्तरां की रिव्यू समरी की सुविधा (google for india 2024 highlights in hindi) भी जोड़ी गई है, जिससे यूजर्स को अलग-अलग रिव्यू पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यह समरी यूजर्स को रेस्तरां के बारे में एक स्पष्ट विचार देगी।
इवेंट में इन सुविधाओं के जरिए गूगल ने यूजर्स के डिजिटल अनुभव को और अधिक आसान बनाने की दिशा में कदम उठाया है।
विडियो भी कर सकेंगे स्कैन
अब तक आपने गूगल लेंस का उपयोग तस्वीरों को स्कैन करके जानकारी ढूंढने के लिए किया होगा, लेकिन अब गूगल ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे आप वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं और उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
गूगल ने अपने हालिया इवेंट में इसका उदाहरण दिखाया कि यदि (google scanning videos feature) आपका प्रेशर कूकर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आप उसकी एक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और गूगल लेंस की मदद से यह जान सकते हैं कि समस्या क्या है और उसे कैसे ठीक किया जा सकता है।
इसके साथ ही, गूगल के एआई टूल ‘जेमिनी’ में एक और अनोखा फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूज़र्स किसी भी फोटो को क्लिक करके उसे एक शानदार वीडियो में बदल सकते हैं।
Google Pay UPI Circle
इतना ही नहीं गूगल ने अपनी ऑनलाइन पेमेंट सर्विस गूगल पे पर नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम यूपीआई सर्किल है। इसकी मदद से यूजर अपने करीबियों के लिए सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट कर सकते हैं।
यह सुविधा दो लोगों को एक ही बैंक खाते से UPI के जरिए भुगतान (google for india 2024) करने की अनुमति देती है। जैसे, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक (मुख्य उपयोगकर्ता) अपने बच्चों (सह-उपयोगकर्ता) को अपने बैंक खाते से लेन-देन करने का अधिकार देना चाहता है, तो वह ऐसा कर सकता है।
इससे बच्चे अपने माता-पिता के खाते से सीधे भुगतान कर सकते हैं। यहां Google Pay UPI का इस्तेमाल करके सह-उपयोगकर्ता जोड़ने और भुगतान करने की एक सरल और आसान मार्गदर्शिका दी गई है।
ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी का प्री दिवाली मेंटेनेंस: आज शहर की 38 कॉलोनियों में 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती, देखें शेड्यूल