Advertisment

आपके हर एक मूवमेंट पर है Google की नजर, यदि आप बचना चाहते हैं, तो जल्दी से करें यह काम

आपके हर एक मूवमेंट पर है Google की नजर, यदि आप बचना चाहते हैं, तो जल्दी से करें यह कामGoogle eye on each of your movements, if you want to escape, do this job quickly

author-image
Bansal Digital Desk
आपके हर एक मूवमेंट पर है Google की नजर, यदि आप बचना चाहते हैं, तो जल्दी से करें यह काम

नई दिल्ली। गूगल (Google), आज के टाइम में इसे कौन नहीं जानता, वही सर्च इंजन (Search engine) जिसका इस्तेमान हम जानकारी हासिल करने के लिए करते हैं। लोग अब किताब से कम और गूगल से जानकारी अधिक हासिल करते हैं। इसका फायदा भी है और नुकसान भी। क्योंकि कई बार हमें यहां से गलत जानकारी मिलती है। खैर आज हम सही और गलत के पचड़े को दूसरी तरफ रखते हैं और बात करते है कि क्या आपको पता है कि गूगल आप पर हर वक्त नजर रखता है।

Advertisment

हर एक मूवमेंट पर है गूगल की नजर

आप कहां जाते हैं, क्या करते हैं और क्या-क्या सर्च करते हैं यह सब गूगल को पता है। यानी की आपके हर एक मूवमेंट की जानकारी गूगल के पास है। लेकिन परेशान मत होइए। अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपके मूवमेंट पर नजर ना रखे, तो आप इसे ब्लॉक भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे कैसे ब्लॉक किया जा सकता है।

सबसे पहले लोकेशन को बंद करें

मालूम हो कि गूगल अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए आपके डेटा का इस्तेमाल करता है। इसके लिए सबसे पहले वह आपके लोकेशन (Location) का इस्तेमाल करता है। अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपके हर एक मूवमेंट पर नजर ना रखे, तो आपको अपने एंड्राइड स्मार्टफोन की सेंटिंग में जाकर लोकेशन के परमिशन को बंद करना होगा। कई बार होता क्या है कि हम किसी दूसरे ऐप के लिए परमिशन देते हैं और हमें याद ही नहीं रहता कि हमारा लोकेशन ऑन है। ऐसे में गूगल आपके लोकेशन का इस्तेमाल करता है।

लोकेशन हिल्ट्री को बंद करें

वहीं अगर आपने गूगल के कई सर्विस के लिए लोकेशन डेटा को परमिशन दिया हुआ है और उसे अब ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप गूगल अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपके गूगल अकाउंट के सेंटिंग ऑप्शन में जाकर मैनेज यॉर गूगल अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद गूगल अकाउंट के प्राइवेसी एंड प्रसनलाइजेशन पर क्लिक करके एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की लोकेशन हिल्ट्री पर क्लिक करना होगा। जहां आप लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिल्ट्री को बंद कर सकते हैं। इस काम को करने के बाद आपके स्मार्ट फोन से लोकेशन हिस्ट्री को खत्म कर दिया जाएगा।

Advertisment

तीसरा और कारगर तरीका

गौरतलब है कि कई बार हमें कुछ ऐप के लिए लोकेशन की जरूरत पड़ती ही है। अगर हम उसके लोकेश को चालू नहीं करते हैं तो फिर वह ऐप काम नहीं करता। ऐसे में आप उस पर्टिकुलर ऐप को बस लोकेशन की परमिशन दे सकते हैं बाकी गूगल के सभी ऐप का लोकेशन बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको एंड्राइड फोन की सेटिंग में जाकर लोकेशन पर क्लिक करना चाहिए। जिसके बाद आप पर्टिकुलर ऐप को छोड़ कर बाकी सभी ऐप के परमिशन को लेफ्ट स्वाइप करके ऑफ कर दे।

Bansal News Bansal News Live Tv bansal news bhopal Bansal News Breaking bansal news online bhopal bansal news online bansal news Google Pay google india Google Google Chrome Bansal News Latest Google Search Google Maps Google Search Console google ads google adwords google challenge Google Index google ki tracking activity ko kaise band karen Google Location google location tracking Google Meet Google privacy how to block google tracking technology guide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें