/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jDw4ZgW2-सास-ससुर-की-प्रॉपर्टी-पर-दामाद-का-कोई-अधिकार-नहीं-8.webp)
GmailScamAlert : अगर आप भी गूगल की ईमेल सर्विस यूज कर रहें हैं,तो थोड़ा सावधान हो जाइये।क्योंकि गूगल ने ईमेल यूजर के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें गूगल की ओर से बताया गया है,कि साइबर ठग ईमेल को हैक कर सकते है। इसके लिए स्कैमर्स आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज कर रहें हैं और भोले-भले लोगो को ठग रहें हैं।
ईमेल पर लिंक भेजकर किया जाता है स्कैम
स्कैमर्स अनजान नंबर से यूजर्स को कॉल करतें हैं और कहतें है। कि आपका जीमेल अकाउंट हैक हो गया है। स्कैमर्स खुद को गूगल एजेंट बताते है,जिससे यूज़र्स को उनकी बात का भरोसा हो जाता है। फिर उन्हें अकाउंट रिकवर करने का तरीका बताया जाता है। इसके बाद एक लिंक भेजी जाती है और यूजर को लिंक ओपन करने के लिए कहा जाता है।जैसे ही यूजर लिंक ओपन करता है उनका अकाउंट हैक हो जाता है।
लिंक पर क्लिक करते ही डेटा चोरी
जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है,हैकर्स उनके ईमेल अकाउंट को एक्सेस कर लॉगिन डीटेल्स समेत पर्सनल डेटा चोरी कर लेते है
हैकर्स निकालते है रियल इंजीनियर की आवाज़
इस स्कैम के बारे बात करते हुए हैक क्लब के फाउंडर ज़ैक लैटा ने बताया कि ये स्कैम बड़े लेवल में हो सकता है। स्कैमर्स रियल इंजीनियर की तरह आवाज निकालते हैं। जिनका एक्सेंट भी बिलकुल वैसे ही होता है।
कैसे पहचाने,आपका एकाउंट हैक हो चुका है
1 आप अपना ईमेल अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएंगे
2 आपके ईमेल में अजनबी लिंक दिखाई देंगे
3 लगातार ईमेल रीसेट करने के मैसेज आएंगे
4 लॉगिन में अलग-अलग IP एड्रेस दिखाई देगा
5 सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे पोस्ट हैं, जो आपने नहीं किए
6 आपके डिवाइस स्लो हो जायेंगें
7 आपकी ईमेल से ऐसे मैसेज होंगे जो आपने नहीं भेजे
बचाव कैसे करें
ध्यान रखें आपको अनजान नंबर से कॉल आये और आपको ये बोला जाए कि आपका अकाउंट हो चुका है। तो सावधान हो जायें क्योंकि यह एक स्कैम है। किसी भी भी लिंक पर क्लिक न करें अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका अकाउंट हो गया है ।तो उसे रिकवर करने की कोशिश करें।
ये खबर भी पढ़ें ..एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने की अंतिम तिथि कल, SC-ST के लिए शुल्क में छूट, जल्दी करें आवेदन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9o4Ez2YA-New-Project-2025-02-02T162751.135.webp)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए वैकेंसी की भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल (3 फरवरी 2025) है। जिस भी अभ्यर्थी ने अभी तक भर्ती के लिए आवेदन नहीं दिया है, उनके लिए ये आखिरी दिन है। पूरी खबर पढ़े...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें