Advertisment

Google drive new feature: अब Google Drive से ही होगा वीडियो एडिट, Google का बड़ा तोहफा, जानें कैसे करेगा काम!

Google ने Google Drive में नया टूल Google Vids जोड़ा है। अब सीधे ड्राइव से वीडियो एडिट कर पाएंगे। इसमें ट्रिम, टेक्स्ट-म्यूजिक एड, GIF और इमेज मिक्स जैसे फीचर मिलेंगे। जानें किन्हें मिलेगा एक्सेस और किन ब्राउजर पर मिलेगा सपोर्ट

author-image
anurag dubey
Google drive new feature: अब Google Drive से ही होगा वीडियो एडिट, Google का बड़ा तोहफा, जानें कैसे करेगा काम!

हाइलाइट्स 

  • अब Google Drive पर ही मिलेगी वीडियो एडिटिंग की सुविधा।
  • अधिकतम 35 मिनट और 4GB साइज तक का वीडियो किया जा सकेगा अपलोड।
  • क्लाउड को वीडियो फ्रेंडली बना रहा गूगल
Advertisment

Google drive new feature: Google Drive के नए अपडेट से वीडियो एडिटर्स की चांदी हो गई है। गूगल ने अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाते हुए एक बड़ा अपडेट पेश किया है। अब यूजर्स सीधे Google Drive से ही वीडियो एडिट कर सकेंगे। इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने इस नए टूल का नाम Google Vids रखा है।

अभी कौन कर सकेगा इसका इस्तेमाल

यह नया वीडियो एडिटिंग फीचर अभी फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। Google Workspace अकाउंट वाले यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें बिजनेस (Starter, Standard, Plus), इंटरप्राइज (Starter, Standard, Plus), इसेंशियल (Enterprise Essentials और Enterprise Essentials Plus), Nonprofits और Education (Fundamentals, Standard, Plus) शामिल हैं। जिन यूजर्स के पास Google AI Pro या Google AI Ultra सब्सक्रिप्शन है, उन्हें भी यह सुविधा मिलेगी। बता दें, पहले जिन लोगों ने Gemini Business और Gemini Enterprise ऐड-ऑन खरीदे थे, उन्हें भी यह फीचर मिलेगा। हालांकि गूगल ने 15 जनवरी से इन ऐड-ऑन की बिक्री बंद कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Meta Midjourney Partnership: Meta को मिला Midjourney का साथ, अब फ्री में बना सकेंगे मनचाहे फोटो और वीडियो!

Advertisment

किन ब्राउजर्स पर मिलेगा सपोर्ट

गूगल ने जानकारी दी है कि Google Vids अधिकतर ब्राउजर्स पर चलेगा, लेकिन इसकी पूरी फंक्शनलिटी सिर्फ कुछ चुनिंदा ब्राउजर्स पर ही मिलेगी, जिनमें Google Chrome, Mozilla Firefox और Microsoft Edge (Windows) शामिल है।

Google Vids में क्या-क्या कर पाएंगे यूजर

यूजर्स को इस नए टूल में वीडियो एडिट करने के लिए कई बेसिक लेकिन जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।

  • वीडियो क्लिप को ट्रिम कर पाएंगे।
  • वीडियो में टेक्स्ट और म्यूजिक जोड़ सकेंगे।
  •  इमेज और GIF मिलाकर नया वीडियो बनाया जा सकेगा।
  •  MP4, QuickTime, OGG और WebM जैसे फॉर्मैट्स को सपोर्ट करेगा।
  • अधिकतम 35 मिनट और 4GB साइज तक का वीडियो अपलोड किया जा सकेगा।
  • एक प्रोजेक्ट में 50 वीडियो ऑब्जेक्ट जैसे म्यूजिक, साउंड इफेक्ट और वॉयसओवर जोड़े जा सकेंगे।
Advertisment

गूगल का वीडियो-फ्रेंडली क्लाउड

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब गूगल अपने क्लाउड प्लेटफॉर्म को और ज्यादा वीडियो-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने Google Drive में बिल्ट-इन वीडियो ट्रांसक्रिप्ट फीचर भी जोड़ा था। अब इस नए वीडियो एडिटर फीचर से यूजर्स को एक ही जगह पर वीडियो स्टोर करने, एडिट करने और शेयर करने की सुविधा मिल जाएगी।

Shubhashu Shukla Scholarship Scheme: शुभांशु शुक्ला के नाम से शुरू होगी छात्रवृत्ति योजना, इन छात्रों को होगा फायदा

hubhashu Shukla Scholarship Scheme: लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन में रविवार को एक ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला। अंतरिक्ष यात्रा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
tech news in hindi Latest Tech News Tags- google drive update google vids what is google vids google drive video editing tool alphabet inc new launch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें