Google Down :आज पूरी दुनिया इंटरनेट की आदि हो चुकी है। कोई भी जानकारी चाहिए तो हम तुरंत गूगल पर जाकर उसे सर्च करते है। लेकिन अगर आपका गूगल सर्च इंजन ही काम न करे तो क्या होगा ?आज कुछ ऐसा ही हुआ आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक दुनियाभर के हजारों यूजर्स गूगल डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस दिक्कत को रिपोर्ट किया है। आखिर ये सब कैसे हुआ इस बात का जबाव फ़िलहाल गूगल भी नहीं दे पा रहा है।
आ रहा 500 Error मैसेज
जब यूजर्स ने शिकायत करना शुरू किया तो उन्होंने बताया कि ज्यादातर यूजर्स को 500 Error का मैसेज नजर आ रहा था। गूगल डाउन होने पर कंपनी की ओर से कोई जानकारी ब्यान अभी तक नहीं आया है।
भारत से नहीं आई कोई शिकायत
भारत के यूजर्स कि तरफ से कोई शिकायत नहीं मिल रही है। कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल के डाउन होने की जानकारी शेयर कर रहे थे भारत में गूगल सर्विसेस काम कर रही हैं। अब देखना होगा गूगल इस मामले में क्या बयान देता है।