Advertisment

Google Doodle : आज मशहूर पेंटर नाजिहा सलीम को गूगल ने किया याद, शेयर की ये तस्वीर......

आज 23 अप्रैल को गूगल के सर्च इंजन पर दिखने वाले डूडल में मशहूर पेंटर की तस्वीर की झलक नजर आ रही है जिसे गूगल ने बड़े ही शानदार अंदाज में पेश किया है।

author-image
Bansal news
Google Doodle : आज मशहूर पेंटर नाजिहा सलीम को गूगल ने किया याद, शेयर की ये तस्वीर......

Google Doodle: आज 23 अप्रैल को गूगल के सर्च इंजन पर दिखने वाले डूडल में मशहूर पेंटर की तस्वीर की झलक नजर आ रही है जिसे गूगल ने बड़े ही शानदार अंदाज में पेश किया है। बताते चलें कि, मशहूर पेंटर नाजिहा सलीम को याद किया गया है।

Advertisment

देखें कैसा है आज का डूडल

आपको गूगल के इस खास डूडल के बारे में बताते चलें तो, सर्च इंजन पर आपको दो अलग तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. एक तस्वीर में नाजिहा सलीम हैं जिसमें उनके हाथ में पेंट ब्रश दिख रहा है तो दूसरी ओर उनकी पेटिंग की झलक दिख रही है। बताते चलें कि, इससे पहले 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस पर गूगल ने नया एनिमेशन पेश किया था।

जानें मशहूर पेंटर के बारे में 

आपको इस मशहूर पेंटर नाजिहा सलीम के बारे में बताते चले तो, इनका जन्म सन 1927 में इंस्ताबुल में हुआ था. नाजिहा के तीन भाई थे जो कला के क्षेत्र में काम करते थे. साथ ही उनके पिता भी एक चित्रकार हुआ करते थे और माता कढ़ाई का काम करती थीं।  इसके अलावा नाजिहा ने फाइन आर्ट्स से स्नातक की तालीम हासिल की है. नाजिहा अपनी कला और मेहनत से ऐसी पहली महिला बनीं जो पेरिस के इकोले नेशनल सुप्रीयर डस बीक्स-आर्ट्स में आगे की पढ़ाई के लिए सम्मानित की गई। बताते चलें कि, इनका निधन 15 जनवरी 2008 को हो गया था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें