Google Delete G-Mail Accounts: आज के समय साइबर सिक्योरिटी को मद्देनजर रखते हुए। कई कंपनियां अपने यूजर की सुरक्षा के लिए नए-नए निर्देश जारी कर रहें हैं।
अब गूगल ने जीमेल अकाउंट को लेकर नया ऐलान कर दिया है। गूगल के मुताबिक पिछले 2 सालों से इस्तेमाल न होने वाले जीमेल एकाउंट्स को1 दिसंबर से डिलीट किया जाएगा।
गूगल द्वारा लंबे समय से डिएक्टिवेट पड़े जीमेल एकाउंट्स रखने वाले यूजर्स को सावधान किया जा रहा है।
ये डाटा भी होगा डिलीट
गूगल द्वारा केवल डीएक्टिवेट जीमेल अकाउंट को ही डिलीट नहीं किया जाएगा। इसके साथ गूगल के अकाउंट से डाटा सेव करने वाले फीचर भी डिलीट किये जाएंगे।
जैसे प्रोडक्ट जैसे डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर, ईमेल और गूगल फोटो में सेव की गई फोटो, वीडियो और अन्य डाटा भी डिलीट कर दिया जाएगा।
बता दें इस जारी निर्देश के अंतर्गत कंपनी लगभग लाखों अकाउंट्स को डिलीट करने जा रही है।
गूगल ने बताया ये कारण
कंपनी के इस कदम के पीछे की वजह है यूजर्स की सुरक्षा बताई गई है। कंपनी के अनुसार यूजर्स भूले हुए अकाउंट में लॉगिन के लिए पुराने या इस्तेमाल किए गए पासवर्ड का उपयोग करते हैं।
जो कि यूजर की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं होते है।
ऐसे बचाएं अपना अकाउंट
अगर आपका भी कोई अकाउंट डीएक्टिवेट है। तो सबसे पहले गूगल अकाउंट में साइन इन करें। साइन इन करते समय एक मजबूत और नए पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
यदि आपने हाल ही में अपने गूगल अकाउंट को किसी भी सर्विस में साइन इन किया है तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा।
Google Delete G-Mail Accounts, Gmail will be deleted, Gmail deleted, save your account, G-Mail Account