Advertisment

AI Agents: AI के बिना अब नौकरी करना मुश्किल, गूगल समेत कई कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों पर एआई सीखने का दबाव

AI Agents: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence - AI) सिर्फ एक तकनीक नहीं रह गया है, बल्कि कंपनियों के लिए काम करने का

author-image
anurag dubey
AI Agents: AI के बिना अब नौकरी करना मुश्किल, गूगल समेत कई कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों पर एआई सीखने का दबाव

हाइलाइट्स 

  • AI के बिना अब नौकरी करना मुश्किल
  • जो AI नहीं यूज करेगा उसे नौकरी से निकालने का फैसला
  • AI को लेकर प्रतिस्पर्धा बहुत तेज
Advertisment

AI Agents: दुनिया भर की कंपनियां अब धीरे- धीरे AI की तरफ़ शिफ्ट होने लगी हैं। कंपनियां कर्मचारियों से एआई (AI) सीखने और इस्तेमाल करने की उम्मीद कर रही हैं। गूगल (Google), कॉइनबेस (Coinbase) और अमेजन (Amazon) समेत कई दिग्गज कंपनियों ने साफ़ कर दिया है कि आने वाला कल उन्हीं लोगों का होगा जो एआई (AI) को अपनाएंगे।

कंपनियों में एआई (AI) का बढ़ता दबाव

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence - AI) सिर्फ एक तकनीक नहीं रह गया है, बल्कि कंपनियों के लिए काम करने का नया तरीका बन गया है। जहां एक तरफ कुछ कंपनियां कर्मचारियों को एआई (AI) टूल्स से रिप्लेस कर रही हैं, तो कई कंपनियां कर्मचारियों को इन टूल्स का इस्तेमाल करना सिखाकर एफिशिएंसी बढ़ा रही हैं।

कॉइनबेस का बड़ा फैसला

कॉइनबेस (Coinbase) के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग (Brian Armstrong) ने हाल ही में बड़ा ऐलान किया कि अब उनकी कंपनी पूरी तरह से  एआई (AI) पर जोर दे रही है। यही कारण है कि जिन इंजीनियरों ने कोडिंग के लिए एआई (AI) टूल्स का इस्तेमाल करने से इनकार किया, उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Advertisment

ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग (Brian Armstrong) ने अपनी टीम को एक हफ्ते का वक्त दिया था कि वे एआई (AI) टूल्स सीखें और अपनाएं। उनका कहना है कि अब कंपनी में करीब 33% कोडिंग का काम एआई (AI) से हो रहा है, और जल्द ही यह आंकड़ा 50% तक पहुंच जाएगा।

यह भी पढ़ें: Trains Loco Pilots Facility: लोको पायलटों को बड़ी सौगात, अब सभी नए रेल इंजनों में शौचालय अनिवार्य, रनिंग रूम भी होंगे AC

गूगल का एआई प्लान

कॉइनबेस (Coinbase) से पहले गूगल (Google) ने भी अपने कर्मचारियों से कहा था कि वे अपने रोजमर्रा के कामों में एआई (AI) का इस्तेमाल करें। गूगल (Google) की सीनियर लीडरशिप का कहना है कि जो कर्मचारी एआई (AI) का इस्तेमाल नहीं करेंगे, वे इंडस्ट्री की इस दौड़ में पीछे रह जाएंगे। सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) ने हाल ही में हुई एक बैठक में कहा कि एआई (AI) को लेकर प्रतिस्पर्धा बहुत तेज हो चुकी है और गूगल (Google) इसमें पीछे नहीं रह सकता।

Advertisment

अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट का एआई  पर फोकस

अमेजन (Amazon) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भी एआई (AI) को लेकर बड़े कदम उठाए हैं। अमेजन (Amazon) ने तो यहां तक कह दिया है कि अब कई काम एआई एजेंट्स (AI Agents) करेंगे, जिसके चलते स्टाफ में कटौती करनी पड़ेगी। यह साफ हो गया है कि आने वाले समय में जो कर्मचारी एआई (AI) को अपनाएंगे, वही इंडस्ट्री में टिक पाएंगे।

 (AI) से नौकरी की सुरक्षा का सवाल

इन घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि कंपनियां अब कर्मचारियों से सिर्फ मेहनत नहीं, बल्कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी (Smart Technology) के साथ तालमेल की उम्मीद कर रही हैं। यानी भविष्य की नौकरी उन्हीं की होगी जो एआई (AI) को समझेंगे और उसे अपनाएंगे।

Aaj ka Rashifal: कन्या वाले वाणी पर रखें संयम, वृश्चिक को आर्थिक लाभ के योग, सिंह-तुला दैनिक राशिफल

Advertisment

aaj-ka-Rashifal-26--August-haritalika-teeji-singh-kanya-tula-vrashchik--Daily-Horoscope-jyotish-astrology-hindi-news

हिन्दू पंचांग के अनुसार मंगलवार 26 अगस्त को भाद्रपद शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि रहेगी। इसे हरितालिका तीज भी कहते हैं। ऐसे में मंगलवार 26 अगस्त को बदली ग्रहों की चाल सभी 12 राशियों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence - AI) एआई (AI) गूगल (Google) कॉइनबेस (Coinbase) ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग (Brian Armstrong) सुंदर पिचई (Sundar Pichai) अमेजन (Amazon) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) एआई टूल्स (AI Tools) एआई एजेंट्स (AI Agents)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें