Google ने की घोषणा, अपने प्रतिद्वंद्वी Microsoft के साथ करेगा प्रतिस्पर्धा

Google ने की घोषणा, अपने प्रतिद्वंद्वी Microsoft के साथ करेगा प्रतिस्पर्धा

Google Brings ChatGPT-Like AI Features विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजिन गूगल ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, गूगल का कहना है कि वह वह अपने प्रतिद्वंद्वी Microsoft के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए चैटजीपीटी के जैसा ही AI फीचर पेश करने जा रहा है। इस फीचर में कई तरह की सुविधाएं यूजर्स के लि दी जाएंगी। जिससे उनके कई तरह के काम आसान हो जाएंगे।

स्वचालित ड्राफ्ट तैयार किया जा सकेगा

जानकारी के मुताबिक Google जीमेल, डॉक्स में चैटजीपीटी जैसी एआई सुविधाएं पेश करने जा रहा है। इन सुविधाओं के लिए के तरह का सेट यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। नए फीचर्स की मदद से आसान भाषा के जरिए आसानी से स्वचालित ड्राफ्ट तैयार किया जा सकेगा। Google क्लाउड के माध्यम से Google के सर्वश्रेष्ठ एआई मॉडल और मेकरसुइट नाम के एक नए प्रोटोटाइप को पेश किया जाएगा।

गोपनीयता तक पहुंचने में मदद

गूगल के अनुसार “हम अपने Google क्लाउड AI पोर्टफोलियो में नई जनरेटिव AI क्षमताओं को ला रहे हैं, ताकि डेवलपर्स और संगठनों को उद्यम-स्तर की सुरक्षा, सुरक्षा, गोपनीयता तक पहुंचने में मदद मिल सके, साथ ही साथ उनके मौजूदा क्लाउड समाधानों को एकीकृत किया जा सके।

गूगल की प्रासंगिता को खतरा!

Chat GPT VS Google दरअसल, ओपन एआई द्वारा 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किए गए “चैट जीपीटी” चैट बॉट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। माना जा रहा है कि यदि लोगों को यह चैट बॉट पसंद आता है तो इसके चलते गूगल की प्रासंगिता को खतरा हो सकता है। यही कारण है की गूगल की प्रतिस्पर्धी कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने भी चैट बॉट “चैट जीपीटी” में निवेश किए जाने की घोषणा की है।

जवाब पेश करता है

चैट जीपीटी एक ऐसा चैट बॉट है जो किसी भी यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का सटीक जवाब पेश करता है। इसके साथ ही दिए गए जवाब से यूजर्स संतुष्ट है या नहीं यह भी पूछा जाता है। यदि कोई भी यूजर्स दिए गए जवाब से नाखुश है तो ऐसी स्थिति में दिए गए उत्तर के लिए तुरंत दी बदल दिया जाता है। जब तक कि प्रश्न पूछने वाला पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हो जाता।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password