Google Birthday: दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन Google आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है. गूगल आज सभी के ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. आज कोई भी इंटनरेट यूजर्स किसी भी प्रकार की जानकारी जुटाना चाहता है या लेना चाहता है तो गूगल का नाम सबसे पहले आता है.
कंपनी हर खास दिन या फिर उत्सव के मौके पर अपना स्पेशल डूडल बनाती है. इस बार 25 साल पुरे होने पर गूगल ने बेहद ही खास डूडल जारी किया है। बता दें कि गूगल सर्च इंजन को 4 सितंबर 1998 को अमेरिका के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने डेवलप किया गया था. तो आइए जानते हैं Google से जुड़ी कुछ खास बातें.
यहां शुरू हुई थी गूगल
गूगल इंटरनेट यूजर्स के लिए एक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल की शुरुआत एक गैराज से हुई थी.
लेकिन आज एक विशाल कंपनी बन चुकी है जो हजारों लोगों को नौकरी दे रही है.
1998 में हुई थी शुरुआत
गूगल की शुरुआत साल 1998 में कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने की थी. वे दोनों कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी कर रहे थे। गूगल के ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले इसका नाम ‘Backrub’ रखा था। जिसे बाद में बदल दिया गया.
वहीं साल 2015 में Alphabet Inc को गूगल के पुनर्गठन के जरिए से बनाया गया और फिर इसकी मूल कंपनी बन गई और साथ ही इसकी पूर्व सहायक कंपनियों की भी. भारतीय मूल के सुंदर पिचाई तीन दिसंबर 2019 को पिचाई अल्फाबेट के सीईओ भी बने थे।
100 से ज्यादा भाषाओं में है उपलब्ध
गूगल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है. इसमें करीब 100 से ज्यादा भाषाओं में सर्च किया जा सकता है.
भारत में भी गूगल ने कई भाषाओं को शामिल किया है. और इसके यूजर्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: राजस्थान में 33 ट्रेनें रद्द और 14 के किए गए रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट
Kundli Milan TV Show: शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ने पूरे किए अपने शानदार 100 एपिसोड, मनाया जश्न
Asian Games 2023: भारत ने शूटिंग में जीता दूसरा गोल्ड, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने रचा इतिहास
Google Birthday, Google 25rd Birthday, Google Most Popular Search Engine, Search Engine Google, Search Engine, गूगल, गूगल 25वां जन्मदिन