Advertisment

Google Assistant Driving Mode Closed: 21 नवंबर के बाद बंद हो जाएगा गूगल का ये फीचर ! जानें क्या है रिपोर्ट

author-image
Bansal News
Google Assistant Driving Mode Closed: 21 नवंबर के बाद बंद हो जाएगा गूगल का ये फीचर ! जानें क्या है रिपोर्ट

Google Assistant Driving Mode Closed: जैसा कि, हम जानते है गूगल अपने फीचर अपडेट करता रहता है हाल ही में गूगल की ओर से अपडेट सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि, अब I/O में घोषित सहायक ड्राइविंग मोड डैशबोर्ड (Assistant Driving Mode Dashboard) को बंद किया जाएगा। जो 21 नवंबर के बाद से आपको नहीं मिलेगा।

Advertisment

जानें क्या कहती है रिपोर्ट

आपको बताते चले कि, Google की रिपोर्ट के अनुसार, Google 21 नवंबर को पूरे असिस्टेंट ड्राइविंग मोड डैशबोर्ड को बंद कर देगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉइड के लिए Google मैप में कार-ऑप्टिमाइज एक्सपीरियंस यानी ड्राइविंग मोड मौजूद रहेगा तो वहीं पर गूगल Assistant Driving Mode Dashboard को बंद कर देगा. हालांकि यूजर्स को ऐप की होम स्क्रीन पर ऑडियो, वीडियो और कॉलिंग का कंट्रोल मिलता रहेगा और यूजर्स को नीचे की तरफ असिस्टेंट बार भी मिलेगा।

क्या सुविधाएं रहेगी मौजूद

आपको बताते चलें कि, यूजर्स को असिस्टेंट बार के अलावा YouTube Music और Google Podcast जैसे वॉइस शॉर्टकट्स की सुविधा मिलती रहेगी. इसकी मदद से कॉलिंग और मैसेज किए जा सकते हैं। खबर यह भी कहती है कि, असिस्टेंट सिस्टम को जल्द ही अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है जिसकी मदद से आने वाले समय में कार को आसानी से कंट्रोल किया जा सकेगा. इसकी मदद से ड्राइवर कार में बैठने से पहले ही गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर कार के टेंपरेचर को अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं। आपको बता दें कि, साल 2019 Google ने में असिस्टेंट ड्राइविंग मोड डैशबोर्ड (Assistant Driving Mode Dashboard) को डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया था।

Google Android Auto Google Assistant Driving Mode Google Assistant Driving Mode Dashboard google assistant driving mode vs android auto Google Dashboard
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें