Advertisment

Google ने लिया बड़ा फैसला: फोन में अनजाने ऐप्स डाउनलोड नहीं होंगे, यूजर्स की सेफ्टी जरूरी, ऐसे करेगा काम

Android Apps: इंटरनेट पर जानकारी खोजने के लिए सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गुगल नें ये ऐलान किया है कि सितंबर 2026 से केवल वही ऐप्स

author-image
anurag dubey
Google ने लिया बड़ा फैसला: फोन में अनजाने ऐप्स डाउनलोड नहीं होंगे, यूजर्स की सेफ्टी जरूरी, ऐसे करेगा काम

हाइलाइट्स

  • नकली नाम या फर्जी अकाउंट के पीछे छिपना मुश्किल होगा
  • अप्रमाणित सोर्स से APK फाइल्स साइडलोड नहीं कर पाएंगे
  • चुनिंदा डेवलपर्स के लिए अर्ली एक्सेस शुरू होगा
Advertisment

Android Apps: इंटरनेट पर जानकारी खोजने के लिए सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन गुगल नें ये ऐलान किया है कि सितंबर 2026 से केवल वही ऐप्स सर्टिफाइड एंड्रॉइड डिवाइसों पर इंस्टॉल किए जा सकेंगे जो वेरिफाइड डेवलपर्स द्वारा पंजीकृत होंगे। इसका मतलब है कि यूज़र्स अब अनजान या अप्रमाणित सोर्स से APK फाइल्स साइडलोड नहीं कर पाएंगे।

publive-image

गूगल का कहना है कि यह कदम एंड्रॉइड को ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है. अक्सर हैकर्स मालवेयर और धोखाधड़ी वाले ऐप्स इन्हीं APKs के ज़रिए फैलाते हैं. अब डेवलपर्स की पहचान अनिवार्य करने से उनकी जवाबदेही तय होगी और नकली नाम या फर्जी अकाउंट के पीछे छिपना मुश्किल हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें:Maruti Celerio Price: सरकार कर रही है छोटी कारों पर GST घटाने की तैयारी, Celerio की गिरेगी कीमत, 56 हजार तक का फायदा

Advertisment

कब लागू होगा नया नियम?

गूगल ने इस पॉलिसी को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का रोडमैप साझा किया है:

अक्टूबर 2025: चुनिंदा डेवलपर्स के लिए अर्ली एक्सेस शुरू होगा.

मार्च 2026: वेरिफिकेशन सभी डेवलपर्स के लिए वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होगा.

सितंबर 2026: ब्राज़ील, इंडोनेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड में यह अनिवार्य हो जाएगा.

2027 और आगे: धीरे-धीरे यह नियम पूरी दुनिया में लागू होगा.

नया सिस्टम कैसे काम करेगा?

गूगल ने साफ किया है कि यह नीति ऐप्स की सामग्री की जांच नहीं करेगी बल्कि सिर्फ डेवलपर की पहचान को सत्यापित करेगी जैसे किसी आईडी चेक की तरह। इसके लिए डेवलपर्स को दो चरण पूरे करने होंगे। डेवलपर को अपना पूरा नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल देना होगा। संगठनों को D-U-N-S नंबर, आधिकारिक वेबसाइट और गवर्नमेंट आईडी जमा करनी होगी।

Advertisment

ऐप का पैकेज नेम और ऐप साइनिंग कीज़ देकर उसके स्वामित्व का सबूत देना होगा, जो डेवलपर पहले से Google Play Store पर पब्लिश कर रहे हैं उनके लिए यह प्रक्रिया लगभग पूरी मानी जाएगी और उनके ऐप्स ऑटोमेटिक रूप से रजिस्टर्ड हो जाएंगे, मगर  जो Play Store से बाहर ऐप वितरित करते हैं उनके लिए एक नया Android Developer Console लॉन्च किया जाएगा. शौकिया डेवलपर्स की चिंता को ध्यान में रखते हुए गूगल ने कहा है कि इस प्रक्रिया में ली गई व्यक्तिगत जानकारी पब्लिक नहीं की जाएगी. यह केवल पहचान वेरिफाई के लिए इस्तेमाल होगी.

No Helmet No Fuel: 1 सितंबर से राजधानी लखनऊ में इन लोगों को नहीं मिलेगा पैट्रोल, योगी सरकार ने सुनाया फरमान

No Helmet No Fuel: अगर आप गाड़ी चालते वक्त हेलमेट का यूज नहीं करते हैं और राजधानी लखनऊ के निवासी हैं तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि 1 सितंबर से लखनऊ में बिना हेलमेट के किसी भी पैट्रोल पंप पर किसी को भी पैट्रोल नहीं  मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
गूगल ऐप इंस्टॉलेशन नियम (Google App Installation Rule) एंड्रॉइड ऐप वेरिफिकेशन (Android App Verification) APK साइडलोडिंग (APK Sideloading) वेरिफाइड डेवलपर्स (Verified Developers) गूगल पॉलिसी 2026 (Google Policy 2026)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें