Google Alert : Google पर फर्जी वेबसाइट को पहचानने की खास ट्रिक, जो रखेंगी आपको सुरक्षित

Google Alert : Google पर फर्जी वेबसाइट को पहचानने की खास ट्रिक, जो रखेंगी आपको सुरक्षित Google Alert : special-trick-to-identify-fake-website-on-google-which-will-keep-you-safe-pds

Google Alert : Google पर फर्जी वेबसाइट को पहचानने की खास ट्रिक, जो रखेंगी आपको सुरक्षित

Google Fraud Website Alert नेट आज कल के जीवन का Fack website सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है knowledge of google search और इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज है गूगल। जी हां आज कल कोई भी चीज सर्च करनी हो, लोग गूगल का सहारा Google Fraud Website लेते हैं। बड़े तो ठीक है बच्चे तक इसके लिए स्टडी में उपयोग करते हैं। गूगल ने जीवन को जितना आसान बना दिया है उतना ही इसके साथ मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। वो इसलिए क्योंकि इस गूगल के दौर में कई फर्जी साइड्स भी एक्टिव हो गई हैं। जो आपकी निजी जानकारी चुरा सकती हैं साथ ही इससे कई तरह के फ्रॉड भी बढ़ गए हैं। अब सवाल ये है कि कैसे पहचाने कि सर्च की गई साइट्स असली हैं या फ्रॉड। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे कैसे फर्जी साइट्डस की पहचान कर सकते हैं।

चार तरीके से कर सकते हैं फर्जी वेबसाइट की पहचान -
1 - एसएसएल सर्टिफिकेट SSL certificate 
जब आप गूगल पर कोई वेबसाइट ओपन करते हैं और आपको SSL  certificate डर है कि कहीं ये वेबसाइट फर्जी तो नहीं इसकी पहचान करने का सबसे पहला तरीका है एसएसएल सर्टिफिकेट। आपको इस Google Alert बात पर ध्यान देना है कि आपने जो साइट खोली है वह एसएसएल सर्टिफिटाइड है या नही।ं दरअसल एसएसएल सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि आपको अगर किसी वेबसाइट के आगे लॉक यानी ताले का निशान न दिखाई दे तो ऐसी वेबसाइट को भूलकर भी खोलने की गलती न करें। वो इसलिए क्योंकि ये वेबसाइट सुरक्षित यानि सिक्योर नहीं होती हैं।

publive-image

2 - पॉप-अप ब्रेक
दूसरे नंबर पर आता है पॉप-अप ब्रेक। Google Alert आप जब भी गूगल पर कोई वेबसाइट खोलें, तो आपको ध्यान देना है कि कहीं उस पर पॉप-अप ब्रेक तो नहीं आ रहे हैं। अगर ऐसा किसी वेबसाइट पर हो रहा है। तो समझ जाइए ये साइट फर्जी हैं। ऐसी कंडीशन में आपको इन पर क्लिक करने से बचना चाहिए।

publive-image

3 - री- डायरेक्ट
तीसरे नंबर पर आता है री डायरेक्ट ऑप्शन। मान लीजिए आपने किसी साइट को खोला है और वह डायरेक्ट न खुलकर किसी और साइट पर ले जा रही है। यानि आपने जो साइट खोली है वह न खुलकर कोई और साइट खुल रही है तो आपको तो इस कंडीशन में आपको सावधान रहने की जरूरत है। ये वेबसाइट फर्जी हो सकती है।

4 - लुभावने ऑफर्स
चौथे नंबर पर आपको खुद पहचानने की Google Alert जरूरत है वो भी सूझबूझ के साथ। मान लीजिए कोई वेबसाइट आपको बार-बार ऑफर्स देती हैं तो समझ जाइए ये फर्जी हो सकती हैं। क्योंकि ये वास्तविक रूप से आपको आफर नहीं दे रही बल्कि आपका डाटा चुरा रही हैं। जिससे आप ऑन लाइन ठगी का शिकार हो सकते हैं।

knowledge Google Search : सावधान! कहीं आप भी तो सर्च नहीं करते Google Search पर ये चीजें, होगी सीधी जेल!

Married Women Google Search : आपकी बीवी Google पर क्या करती हैं सबसे ज्यादा Search! जानकर उड़ जाएंगे होश

Gold Testing Tips : सोना असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान, ये हैं टेस्ट के तरीके

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article