Advertisment

Google New Update: गूगल ने AI मोड में जोड़ा लाइव सर्च फीचर; कैमरा ऑन कर मिलेगा हर जवाब, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Google New Update: गूगल ने AI मोड में जोड़ा लाइव सर्च फीचर; कैमरा ऑन कर मिलेगा हर जवाब, जानें कैसे करें इस्तेमाल

author-image
Ujjwal Jain
Google New Update: गूगल ने AI मोड में जोड़ा लाइव सर्च फीचर; कैमरा ऑन कर मिलेगा हर जवाब, जानें कैसे करें इस्तेमाल

हाइलाइट्स 

  • कैमरा से करें लाइव सर्च
  • 7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
  • इंसानों की तरह करेगा बातचीत
Advertisment

Google New Update: Google ने भारत में  AI Mode  के अंदर Search Live का फीचर जोड़ा है। अब मोबाइल कैमरा ऑन करते ही गूगल बोलेगा, “क्या जानना चाहते हैं?” और हर सवाल का जवाब देगा, वो भी आपकी भाषा में।

अब गूगल देगा कैमरे से जवाब

अब गूगल पर टाइप या बोलकर सर्च करने का झंझट खत्म। Google का नया AI Mode और Search Live फीचर आपके सवालों को अब देखकर और सुनकर समझेगा। बस कैमरा ऑन कीजिए, जो चीज़ जाननी है उसे दिखाइए और गूगल तुरंत जवाब देगा।

publive-imageक्या है Google का AI Mode?

अब तक गूगल सिर्फ सवालों के जवाब देता था। लेकिन AI Mode में अब वह आपसे बातचीत भी करेगा, बिल्कुल एक इंसान की तरह। मतलब, आप गूगल से पूछ सकते हैं, “इन सामानों से शाही पनीर कैसे बनेगा?” और गूगल आपको स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी बता देगा।यह फीचर सिर्फ टेक्स्ट या वॉयस तक सीमित नहीं है, बल्कि कैमरे के ज़रिए लाइव इंटरएक्शन की सुविधा देता है।

Advertisment

Search Live फीचर से रियल टाइम मदद

Google Search Live, AI Mode का सबसे दिलचस्प हिस्सा है। यह कैमरे के जरिए आपके आसपास की चीज़ों को पहचानता है।
उदाहरण के लिए,

  • सड़क पर दिखी कोई पौधे की प्रजाति,
  • किसी मशीन का पार्ट, या
  • किचन में रखा सामान,

बस कैमरा दिखाइए और पूछिए, “यह क्या है?” गूगल तुरंत जवाब देगा।

यें भी पढ़ें:Kantara Chapter 1 Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म बनी दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म, 6 दिन में 400 करोड़ पार

Advertisment

publive-image

ऐसे करें इस्तेमाल

  • अपने स्मार्टफोन में Google App खोलें।
  • सर्च बार के नीचे Live आइकन पर टैप करें।
  • या फिर Google Lens में जाकर नीचे दिए गए “Live” ऑप्शन को चुनें।
  • अब कैमरा ऑन करें और बोलकर या टाइप करके सवाल पूछें।

7 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध

Google AI Mode अब 7 भारतीय भाषाओं  बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी उपलब्ध होगा। Google की वाइस प्रेजिडेंट (प्रोडक्ट मैनेजमेंट) हेमा बुडाराजू ने बताया कि यह केवल ट्रांसलेशन नहीं है, बल्कि इसका Gemini Model हर भाषा की बारीकियों और स्थानीय बोलचाल को समझने में सक्षम है। भारत को कंपनी ने अमेरिका के बाद इस फीचर के लिए चुना है, क्योंकि यहां वॉयस और विजुअल सर्च के सबसे ज्यादा यूजर हैं।

क्यों है खास

AI Mode सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि सर्चिंग का भविष्य है। अब गूगल सोचने और बोलने दोनों में और स्मार्ट हो गया है। आने वाले समय में यह फीचर भारत में सर्च करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है।

Advertisment

यें भी पढ़ें:Nobel Prize 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन और उमर एम याघी को केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार

Google Lens Artificial Intelligence Google AI Mode Search Live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें