/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zwkUZafO-nkjoj-73.webp)
Google 27th Birthday: दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल (Google) आज अपना 27वां जन्मदिन (27th Birthday) मना रही है। इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने गूगल का नाम न सुना हो। एक समय था जब गूगल केवल एक सर्च इंजन (Search Engine) था, लेकिन आज यह दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी के रूप में खड़ा है। ऑनलाइन विज्ञापन, ईमेल सर्विस, क्लाउड स्टोरेज, वीडियो स्ट्रीमिंग और एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तक, गूगल ने अपनी पहचान मजबूत की है।
इस खास मौके पर आइए जानते हैं कि गूगल की शुरुआत कैसे हुई थी, क्यों इसकी स्पेलिंग गलत है, और कंपनी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स क्या हैं।
गूगल की शुरुआत कब और कैसे हुई?
[caption id="attachment_903179" align="alignnone" width="777"]
गूगल की शुरुआत कब और कैसे हुई?[/caption]
गूगल की कहानी शुरू हुई स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से, जब दो छात्र लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) पीएचडी कर रहे थे। दोनों ने मिलकर 1996 में एक रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, जिसमें वे इंटरनेट पर जानकारी को व्यवस्थित करने का तरीका ढूंढ रहे थे। सबसे पहले उन्होंने अपने सर्च इंजन का नाम BackRub रखा। बाद में इसका नाम बदलकर Google कर दिया गया। गूगल का डोमेन 15 सितंबर 1997 को रजिस्टर हुआ। जबकि 4 सितंबर 1998 को गूगल एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड हो गया। पहला बर्थडे कंपनी ने 27 सितंबर 1998 को मनाया और तभी से गूगल हर साल इसी दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करता है।
क्यों है Google की स्पेलिंग गलत?
[caption id="attachment_903180" align="alignnone" width="768"]
क्यों है Google की स्पेलिंग गलत?[/caption]
गूगल की स्पेलिंग असल में एक गलती का नतीजा है। इसका सही नाम होना चाहिए था Googol, जो गणित का एक शब्द है और इसका अर्थ होता है 1 के बाद 100 शून्य (10^100)। लेकिन जब नाम तय किया गया तो टाइपिंग की एक गलती की वजह से यह Google लिखा गया। दिलचस्प बात यह है कि वही गलती आगे चलकर दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी की पहचान बन गई।
गूगल की शुरुआती यात्रा
गूगल का पहला ऑफिस कैलिफोर्निया में एक छोटे से गैराज (Garage) में था। यहां से कंपनी की नींव रखी गई। जैसे-जैसे कंपनी बढ़ी, इसका हेडक्वार्टर माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया (Mountain View, California) शिफ्ट किया गया। आज इसे Googleplex के नाम से जाना जाता है। गूगल का सफर शुरू तो सर्च इंजन से हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे इसने टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर क्षेत्र में कदम रखा।
गूगल के बड़े प्रोडक्ट और अधिग्रहण
गूगल ने पिछले दो दशकों में कई बड़े प्रोडक्ट बनाए और कई कंपनियों का अधिग्रहण किया। इनमें से कुछ अहम हैं:
- Android (2005): गूगल ने एंड्रॉयड को खरीदा और आज यह दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- YouTube (2006): गूगल ने यूट्यूब को खरीदा, जो आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है।
- Gmail: ईमेल सर्विस, जिसने दुनिया भर में करोड़ों लोगों को जोड़ा।
- Google Drive और Google Cloud: डेटा स्टोरेज और क्लाउड सेवाएं, जो आज कंपनियों और यूज़र्स दोनों की पहली पसंद हैं।
- AI Tools और Google Assistant: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में गूगल लगातार नई टेक्नोलॉजी ला रहा है।
ये भी पढ़ें: Dussehra 2025 Kab Hai: दशहरा कब है, 1 या 2 अक्टूबर, देखें सही तिथि-मुहूर्त, इस दिन क्यों जरूरी है वहां पूजा
गूगल से जुड़ी रोचक और अनोखी बातें
गूगल सिर्फ टेक्नोलॉजी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दिलचस्प कहानियों और पॉलिसीज के लिए भी प्रसिद्ध है। गलत स्पेलिंग वाले डोमेन: गूगल ने अपने नाम से जुड़े कई गलत स्पेलिंग वाले डोमेन रजिस्टर कर रखे हैं। ताकि टाइपिंग में गलती करने पर भी लोग सीधे Google.com पर पहुंच जाएं। कर्मचारियों के नाम: गूगल के कर्मचारी खुद को Googlers कहते हैं, वहीं नए कर्मचारियों को मज़ाकिया अंदाज़ में Nooglers कहा जाता है। पेट्स फ्रेंडली ऑफिस: गूगल अपने कर्मचारियों को ऑफिस में पालतू जानवर (Pets) लाने की अनुमति देता है।
मजेदार ट्रिक्स:
अगर आप गूगल पर “Do a barrel roll” सर्च करेंगे तो पूरा पेज 360 डिग्री घूम जाएगा। “Askew” सर्च करने पर पेज थोड़ा तिरछा हो जाता है वहीं “Google Gravity” सर्च करके “I’m Feeling Lucky” दबाने पर पूरा पेज बिखर कर नीचे गिर जाता है।
आज का गूगल
आज गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं बल्कि एक टेक जायंट है, जो हर साल नई इनोवेशन और नए प्रोडक्ट लॉन्च करके दुनिया को हैरान करता है। इंटरनेट से जुड़े ज्यादातर लोगों की पहली जरूरत गूगल है। चाहे जानकारी खोजनी हो, ईमेल करना हो, वीडियो देखना हो या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का इस्तेमाल करना हो गूगल हर जगह मौजूद है।
ये भी पढ़ें: Gold Price Today: नवरात्रि के छठे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी भी तेज, जानें आज का ताजा रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें