/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/बड़ी-खबर-45.webp)
हाइलाइट्स
- 27 साल का हुआ गूगल
- लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने गराज से शुरू की कंपनी
- लेकिन आज बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है
Google 27 Years: गूगल (Google) ने 27 साल का सफर तय कर लिया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई कंपनी आज दुनिया की सबसे बड़ी टेक जायंट (Tech Giant) बन चुकी है। सर्च इंजन (Search Engine) से लेकर एंड्रॉइड (Android), यूट्यूब (YouTube) और क्लाउड (Cloud) तक गूगल का विस्तार लगातार जारी है।
![]()
एक छोटे गराज से शुरुआत
1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) के दो छात्रों लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर गूगल की नींव रखी। शुरुआत में यह सर्च इंजन (Search Engine) बैकरब (Backrub) नाम से जाना जाता था। 1998 में कैलिफोर्निया (California) के एक छोटे से गराज से गूगल ने अपनी आधिकारिक यात्रा शुरू की।
सर्च इंजन से दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म
गूगल का पहला मकसद इंटरनेट पर जानकारी को आसान और तेज़ी से उपलब्ध कराना था। धीरे-धीरे यह दुनिया का सबसे भरोसेमंद सर्च इंजन बन गया। आज गूगल सर्च (Google Search) पर हर दिन 8.5 अरब से ज्यादा क्वेरी की जाती हैं। 2005 में गूगल ने एंड्रॉइड (Android) को खरीदा और मोबाइल दुनिया में क्रांति ला दी। आज लगभग हर दूसरा स्मार्टफोन एंड्रॉइड पर चलता है। वहीं, 2006 में गूगल ने यूट्यूब (YouTube) खरीदा, जो अब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है।
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2025/06/google-first-office-5-2025-06-23bc1f57e41e8a35e2bd1f71200b7219.jpg)
यह भी पढ़ें: WhatsApp Gas Booking: अब WhatsApp से हो जाएगा गैस सिलेंडर बुक, बस आप कर लीजिए ये काम…
जीमेल और क्लाउड सर्विसेज का विस्तार
जीमेल (Gmail) 2004 में लॉन्च हुआ, जिसने ईमेल की दुनिया बदल दी। आज जीमेल दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईमेल प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इसके साथ ही गूगल ड्राइव (Google Drive), गूगल डॉक्स (Google Docs) और गूगल क्लाउड (Google Cloud) ने डिजिटल कामकाज को और आसान बना दिया। पिछले कुछ सालों में गूगल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर जोर दिया है। गूगल का एआई चैटबॉट बार्ड (Bard) और डीपमाइंड (DeepMind) इसके उदाहरण हैं। कंपनी अब एआई और मशीन लर्निंग (Machine Learning) के जरिए आने वाले भविष्य को आकार देने की दिशा में काम कर रही है।

गूगल की सफलता का राज
गूगल की सफलता उसके विजन, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को सरल बनाने की क्षमता में छिपा है। यही वजह है कि एक छोटे से प्रोजेक्ट से शुरू होकर यह कंपनी आज 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक मूल्य वाली टेक दिग्गज (Tech Giant) बन चुकी है।
Bareill Riot CM YOGI: बरेली बवाल पर बोले CM योगी ‘मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है, हमने ऐसा सबक सिखाया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dACZBdaQ-image-889x559-16.webp)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हुआ। आई लव मोहम्मद (I Love Mohammad) लिखे बैनर लेकर भीड़ ने प्रदर्शन किया और कई जगहों पर हंगामा हुआ। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें