Advertisment

GoogBye Ticket Price: आप मात्र 150 रूपए में देख पाएंंगे ये मेगास्टार फिल्म, मोशन पिक्चर्स ने शेयर किया वीडियो

author-image
Bansal News
GoogBye Ticket Price:  आप मात्र 150 रूपए में देख पाएंंगे ये मेगास्टार फिल्म, मोशन पिक्चर्स ने शेयर किया वीडियो
मुंबई। GoogBye Ticket Price  फिल्म ‘‘गुडबाय’’ के निर्माताओं ने सोमवार को कहा कि फिल्म के रिलीज वाले दिन इसकी टिकट की कीमत 150 रुपये रखी गई है। गुड कंपनी के साथ मिलकर बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
Advertisment
जाने फिल्म के बारे में 
इसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार नजर आएंगे। बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ट्विटर पर एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें बच्चन टिकट की कीमत संबंधी घोषणा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बच्चन ने कहा, ‘‘हमारी फिल्म ‘गुडबाय’ सात अक्टूबर को आपके करीबी सिनेमाघर में आ रही है। हमने तय किया है कि सात अक्टूबर को फिल्म का टिकट खास होगा, जो 150 रुपये में उपलब्ध होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, कृपया अपने परिवार के साथ नजदीकी थिएटर में फिल्म देखने जाएं। वहां मिलते हैं!

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/10/mZl7BrTroatmVoZS.mp4"][/video]

Amitabh bachchan अमिताभ बच्चन rashmika mandanna रश्मिका मंदाना goodbye गुडबाय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें