Advertisment

MP News: शहडोल में कोयले से लोड मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग बंद

MP News: शहडोल अंतर्गत ब्यौहारी स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ ।कोयले से लोड मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी की 6 बोगियां पटरी से उतर गयीं।

author-image
Bansal news
MP News: शहडोल में कोयले से लोड मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग बंद

MP News: शहडोल अंतर्गत ब्यौहारी स्टेशन पर बड़ा रेल हादसा हुआ ।कोयले से लोड मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी की 6 बोगियां पटरी से उतर गयीं।

Advertisment

हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है । इसके बाद कटनी-सिंगरौली(MP News) रेल मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

गुड्स ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत बचाव कार्य जारी है । बता दें कि कोयला से लदी 6 बोगी पटरी से उतर गयी ।  तीसरे लाइन में इंट्री के दौरान ये हादसा हुआ ।  कटनी-सिंगरौली(MP News) रेल मार्ग भी बंद हुआ है ।

कई यात्री ट्रेन भी इस हादसे की वजह से प्रभावित हुई है ।

शक्तिपुंज एक्सप्रेस का भी रूट डायवर्ट हुआ है । वहीं सिंगरौली-जबलपुर(MP News) इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया। कई अन्य ट्रेन भी रद्द होने की संभावना है । ब्योहारी स्टेशन के पास की यह घटना है ।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1736617211198939595

रेलवे करेगी जांच

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही यह जांच के बाद ही बता पाएंगे ।

हादसे के बाद कई  ट्रेंस(MP News) को रद्द किया गया है।

फिलहाल रेल प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और निरीक्षण कर रहे हैं।

हादसे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित

घटना के बाद कटनी-सिंगरौली(MP News) रेल मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस का भी रूट डायवर्ट हुआ है । वहीं सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया। कई अन्य ट्रेन भी रद्द होने की संभावना है ।

Advertisment

रेल हादसे(MP News) के कारण दोनों ओर की रेल आवाजाही फिलहाल बन्द है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि मार्ग को ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्रशस्त किया जा सके।

ये भी पढ़ें: 

State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख

Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल

Advertisment

Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान

MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल

Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच

hindi news Bansal News MP news Shahdol news goods train Byohari Station Katni-Singrauli rail route Train Derailment News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें