Goods Train Derailed In Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसमें कोयले से भरे 7 डिब्बे पलट गए। यह हादसा सागर-कटनी रूट पर हुआ। जिससे इस रूट पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कल भी इटारसी में सहरसा एक्सप्रेस बेपटरी हो गई थी जिससे घंटों रेलवे यातायात बाधित रहा इस वजह से कई ट्रेनें लेट हो गईं थी।
MP News: दमोह में कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी, हादसे के बाद उखड़ी रेल पटरियां,कई ट्रेनों के शेड्यूल पर पड़ा असर#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #mpnews #damoh #railway pic.twitter.com/bVbvSHyp16
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 14, 2024
5 ट्रेनें रद्दा 8 का रूट बदला
इस हादसे के कारण सागर-कटनी रूट पर कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 8 ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। जानकारी सामने आई है कि जमीन धंसने के कारण रेलवे ट्रेक प्रभावित हुआ। इसके बाद मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। रेलवे टीआई जेएस मीणा ने बताया कि एक मालगाड़ी कोयला लेकर कटनी से सागर की ओर जा रही थी। असलान स्टेशन के पास पहुंचते ही गार्ड के आगे के करीब पांच डिब्बे रेलवे ट्रेक पर पलट गए, जिससे ट्रेक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बीना से लेकर सागर-दमोह-कटनी का रेल मार्ग बंद हो गया।
रद्द की गई ट्रेनें
बीना-दमोह पैसेंजर (01885)
कटनी-मुड़वारा मेमू ट्रेन (06604)
भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस (11272)
भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस (22161)
सागर से दमोह के बीच शॉर्ट टर्मिनेट
आज डायवर्टेड रूट से चलाई जा रहीं ट्रेनें
– जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (22181)
– सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22167)
– ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस (18478)
– हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (22868)
– रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस (22169)
– दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस (20847)
– जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12121)
– जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (12181)