Raipur Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सरकार की ओर से एलॉटेड बंगले का सामान गायब हो गया है. बंगले में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया रहते थे.
हाल ही में पूर्व मंत्री द्वारा बंगला खाली किया गया था.लेकिन अब बंगले से एसी, सोफा, टेलीविजन, माडयूलर किचन का सामान गायब है.
संबंधित खबर:
शिफ्ट होने से पहले लगा झटका
बता दें जब स्वास्थ्य मंत्री अपने नए एलॉटेड बंगले का निरीक्षण किया तो बंगले की हालत देखकर दंग रह गए।
जानकारी के मुताबिक बंगले में जितने भी एसी थे वे सब गायब थे। इतना ही नहीं कमरों में बड़ी एलईडी लाइटें भी गायब थीं।
साथ ही किचन में भी खासी तोड़फोड़ के भी निशान मौजूद थे। माड्यूलर किचन का सिस्टम भी गायब था।
स्वास्थ्य मंत्री ने लगाए आरोप
इस मामले को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने आरोप लगायें हैं कि, यह मुगलों की तरह बर्ताव है, मैं इससे बेहद व्यथित हूं…जैसे मुगल मंदिरों से हीरे सोने लूट लेते थे, ऐसा किया गया है।
बंगले से कई सामान गायब हैं, टेलिफोन तक नहीं छोड़ा। मैंने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बंगले की स्थिति देखकर लग रहा जमकर लूट खसोट हुई है.
अधिकारीयों से ली जानकारी
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस मामले जानकारी ली गई है।
विभाग के आरोप हैं की बंगले में से एसी, कांच के दरवाजे, मॉड्यूलर किचन, टाइल्स, बिजली के महंगे सामान समेत काफी सामान गायब है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हमने जांच करने और इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।