Advertisment

Raipur Chattisgarh News: सरकार की ओर से एलॉटेड बंगले का सामान हुआ गायब, स्वास्थ मंत्री ने दिए निर्देश

Raipur Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सरकार की ओर से एलॉटेड बंगले का सामान गायब हो गया है.

author-image
Manya Jain
Raipur Chattisgarh News: सरकार की ओर से एलॉटेड बंगले का सामान हुआ गायब, स्वास्थ मंत्री ने दिए निर्देश

Raipur Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सरकार की ओर से एलॉटेड बंगले का सामान गायब हो गया है. बंगले में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया रहते थे.

Advertisment

हाल ही में पूर्व मंत्री द्वारा बंगला खाली किया गया था.लेकिन अब बंगले से एसी, सोफा, टेलीविजन, माडयूलर किचन का सामान गायब है.

संबंधित खबर:

CM News: छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग तय: साव PWD, विजय शर्मा- गृह, ओपी को वित्त विभाग, वाणिज्यिक कर-परिवहन सीएम ने अपने पास रखा 

शिफ्ट होने से पहले लगा झटका 

बता दें जब स्वास्थ्य मंत्री अपने नए एलॉटेड बंगले का निरीक्षण किया तो बंगले की हालत देखकर दंग रह गए।

जानकारी के मुताबिक बंगले में जितने भी एसी थे वे सब गायब थे। इतना ही नहीं कमरों में बड़ी एलईडी लाइटें भी गायब थीं।

साथ ही किचन में भी खासी तोड़फोड़ के भी निशान मौजूद थे। माड्यूलर किचन का सिस्टम भी गायब था।

स्वास्थ्य मंत्री ने लगाए आरोप

इस मामले को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने आरोप लगायें हैं कि, यह मुगलों की तरह बर्ताव है, मैं इससे बेहद व्यथित हूं...जैसे मुगल मंदिरों से हीरे सोने लूट लेते थे, ऐसा किया गया है।

बंगले से कई सामान गायब हैं, टेलिफोन तक नहीं छोड़ा। मैंने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बंगले की स्थिति देखकर लग रहा जमकर लूट खसोट हुई है.

MP-CG Political News: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में इन केंद्रीय मंत्रियों ने लोकसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, ये नाम हैं शामिल

अधिकारीयों से ली जानकारी 

मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस मामले जानकारी ली गई है।

विभाग के आरोप हैं की बंगले में से एसी, कांच के दरवाजे, मॉड्यूलर किचन, टाइल्स, बिजली के महंगे सामान समेत काफी सामान गायब है।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को हमने जांच करने और इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें