Advertisment

Good Time Signs: ये संकेत बताते हैं कि घर में आने वाली हैं मां लक्ष्मी, भूल कर भी न करें नजर अंदाज

वे कौन-कौन से संकेत हैं, जो हमें बताते हैं की घर में माँ लक्ष्मी आने वाली हैं। इन्हें भूल कर भी नजर अंदाज  नहीं करना चाहिए।

author-image
Preeti Dwivedi
Good Time Signs: ये संकेत बताते हैं कि घर में आने वाली हैं मां लक्ष्मी, भूल कर भी न करें नजर अंदाज

नई दिल्ली। Good Time Signs: अगर आपके जीवन में कुछ अच्छा नहीं चलता तो हम उन इशारों की तरफ सोचने लगते हैं। जैसे कुत्ते या बिल्ली का रोना, आंखों का फड़कना आदि। जबकि कभी हमारी नजर उन संकेतों पर नहीं गई। जिससे हम पहचान सकें कि इसके बाद अच्छे दिन की शुरुआत होने वाली है। आइए हम आपको बताते हैं। कि वे कौन-कौन से संकेत हैं, जो हमें बताते हैं की घर में माँ लक्ष्मी आने वाली हैं। इन्हें भूल कर भी नजर अंदाज  नहीं करना चाहिए।

Advertisment

ये होते हैं अच्छे दिन के पहले के संकेत Good Time Signs

अचानक गाय का आना 

अगर आपके घर के सामने अचानक गाय आकर खड़ी हो जाए तो समझिए आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं। आपके घर में उसे गाय की पहली रोटी के अलावा जो कुछ भी उसे खिलाने लायक हो उसे जरूर ​खिलाएं। ऐसा करना आपके लिए शुभकारी साबित हो सकता है।

गौरैया की चहचहाहट

अगर आपके घर के आंगन में गौरेया आ जाए या उनके चह-चहाने की आवाज आने लगे तो आप समझ जाइए कि आपके घर में खुशियां आने वाली हैं। उनकी चह-चहाहट आपके अच्छे दिनों का संकेत है। ऐसे समय में उन्हें दाना जरूर डालें।

घर के सामने हो आक का पौधा 

अगर आपके घर के सामने आक का पौधा उग आए तो यह आपके लिए शुभ संकेत है। समझ लीजिए आपके जीवन में अब अच्छे दिन की शुरूआत होने वाली है।

Advertisment

तितली का नजारा

अगर आपको अपने आंगन में अचानक रंगबिरंगी तितलियां नजर आने लगे तो ये देखने में तो बेहद खूबसूरत लगती ही हैं साथ ही आपके लिए अच्छा समय आने का संकेत भी देती हैं।

सफेद कबूतर का बैठना

अगर आपके आंगन में सफेद कबूतर आकर बैठने लगे तो फिर आपको प्रसन्न हो जाना चाहिए। आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।

चिड़िया का घोंसला

अगर आपके घर में कबूतर को छोड़कर अगर कोई चिड़िया घोसला बनाती है तो समझ जाइऐ आपके जीवन में मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है। इससे आपके जीवन में खुशियां बढ़ने वाली हैं। ज्योतिष में चिड़िया का घोंसला बनाना बेहद शुभ माना जाता है। इसका संकेत है कि आने वाला समय आपके जीवन में आय के नए स्तोत्र खुलने वाले हैं।

Advertisment

काली चीटियां निकलना

घर में यदि काली चीटियां दिख रही हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में खुशियों की बहार आने वाली है। आप जीवन में पैसा पाने वाले हैं। यदि इन काली चीटियों का झुंड घर के मुख्य द्वार पर दिखाई दे तो मान्यता अनुसार ये मां लक्ष्मी के आने का एक संकेत हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

Budhaditya Yog 2023: इस दिन बनने जा रहा है बुधादित्य योग, इन्हें मिल सकती है पैतृक संपत्ति, किसे मिलेगा इंक्रीमेंट और प्रमोशन

अगर आप रातभर बालों में तेल लगाकर सोते हैं तो जान लें नुकसान, चेहरे पर निकल सकते हैं पिंपल्स

Advertisment

तिपहिया को छोड़ कमर्शियल वाहनों में एक अक्टूबर से ट्रैकर और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य, जानें क्या होता है पैनिक बटन

MP News: देश में पहली बार लगेगा सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर, हर घर के हर सदस्य की होगी जांच

बस 10 मिनट तक करें ये एक्सरसाइज.. फिर दिन भर बैठे-बैठे करते रहें ऑफिस का काम, नहीं निकलेगा आपका पेट

Good Time Signs,  Goddess Lakshmi coming sign, maa laxmi sign in hindi, jyotish, hindi news, bansal news

hindi news Bansal News jyotish Good Time Signs Goddess Lakshmi coming sign maa laxmi sign in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें