नई दिल्ली। (Good Time Sign) जीवन में जब अच्छे दिन आने वाले होते हैं तो जीवन में कुछ संकेत करते हैं। आप इन्हें गुड टाइम साइन भी कह सकते हैं। अगर आपके जीवन में कुछ अच्छा Good Time Signs नहीं चलता तो हम उन इशारों की तरफ सोचने लगते हैं। जैसे कुत्ते या बिल्ली का रोना, आंखों का फड़कना आदि। जबकि कभी हमारी नजर उन संकेतों पर नहीं गई। जिससे हम पहचान सकें कि इसके बाद अच्छे दिन की शुरुआत होने वाली है। आइए हम आपको बताते हैं। कि वे कौन—कौन से संकेत हो सकते हैं। जिनसे हम अंदाजा लगा सकते हैं। कि आपके अच्छे दिन आने वाले हैं।
Guru Uday 2023: उदित हुए गुरू, अब बजेगी शहनाई, 2 मई से शादियां शुरू
ये होते हैं अच्छे दिन के पहले के संकेत Good Time Signs
अचानक गाय का आना cow — Good Time Sign
अगर आपके घर के सामने अचानक गाय आकर खड़ी हो जाए तो समझिए आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं। आपके घर में उसे गाय की पहली रोटी के अलावा जो कुछ भी उसे खिलाने लायक हो उसे जरूर खिलाएं। ऐसा करना आपके लिए शुभकारी साबित हो सकता है।
MP Doctor Strike: बढ़ेगी मरीजों की परेशानी, 3 मई से अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज!
गौरैया (Sparrows) की चहचहाहट
अगर आपके घर के आंगन में गौरेया आ जाए या उनके चह—चहाने की आवाज आने लगे तो आप समझ जाइए कि आपके घर में खुशियां आने वाली हैं। उनकी चह—चहाहट आपके अच्छे दिनों का संकेत है। ऐसे समय में उन्हें दाना जरूर डालें।
घर के सामने हो आक का पौधा (Madar plant)Good Time Sign
अगर आपके घर के सामने आक का पौधा उग आए तो यह आपके लिए शुभ संकेत है। समझ लीजिए आपके जीवन में अब अच्छे दिन की शुरूआत होने वाली है।
तितली (Butterflies) का नजारा
अगर आपको अपने आंगन में अचानक रंगबिरंगी तितलियां नजर आने लगे तो ये देखने में तो बेहद खूबसूरत लगती ही हैं साथ ही आपके लिए अच्छा समय आने का संकेत भी देती हैं।
सफेद कबूतर (White Pigeon) का बैठना
अगर आपके आंगन में सफेद कबूतर आकर बैठने लगे तो फिर आपको प्रसन्न हो जाना चाहिए। आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।
(Jyotish Tips) इसके अलावा ये संकेत भी हो सकते हैं भाग्योदय के —Good Time Sign
- जब आपके जीवन में अच्छे संकेत आते हैं तो घर के पेड़-पौधे हरे-भरे होने लगते हैं। उनके फल-फूल बहुत ज्यादा आने लगते हैं। इसमें विशेष रूप से तुलसी और केले के पौधे बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखने लगते हैं।
- जब आपको अचानक सम्मान मिलने लगे समझिए आपके अच्छे दिन आने वाले हैं। सबस आपकी तारीफ करें तो ये आपके लिए अच्छे संकेत हैं।
- जब आपका मन प्रसन्न रहने लगे तो समझिए ये आपके लिए अच्छे संकेत हैं। आपको अंदर से खुशी का अनुभव होता है। वह अपने आप को बिना कारण ही सर्वाधिक सौभाग्यशाली मानने लगता है।
- जब आप भविष्य का अंदाजा लगाने लगें तो समझिए ये आपके जीवन में बड़े बदलाव के संकेत हैं। वो इसलिए क्योंकि भविष्य को लेकर जो भी सोचता है या कल्पनाएं करता हैं, वे सच होने लगती हैं।
- जब आदमी का वक्त जब बदलता है तो उसे सुबह अच्छे सपने आने लगते हैं। जिसमें उसे देव प्रतिमाएं, पीपल-बरगद आदि के पेड़, जंगल, खजाने आदि दिखने लगते हैं। ये इस बात के संकेत हैं कि आपका अच्छा वक्त आ चुका है।