/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sbi.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल अब ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए 5 लाख रुपए तक मुफ्त भेज सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। बता दें कि कुछ दिनों पहले तक IMPS ट्रांजेक्शन की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये थी। जिसे एसबीआई ने बढ़ाकर अब 5 लाख रुपए कर दिया है। यानी अब ग्राहको को 5 लाख तक के IMPS ट्रांजेक्शन पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा और खास बात तो यह है कि यह सुविधा यूनो यूजर्स को भी दी जा रही है।
डिजिटल बैंकिंग को मिलेगा बढ़ावा
एसबीआई के इस फैसले के बाद देशभर में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा। एसबीआई के मुताबिक इन दिनों डिजिटल बैंकिंग काफी बढ़ गई है और IMPS ट्रांजेक्शन पर सर्विस चार्ज नहीं लागू करने के इस फैसला से लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल बैंकिंग की तरफ जाएगें। इसके साथ ही बैंक की तरफ से IMPS ट्रांजेक्शन के लिए एक नया स्लैब भी तैयार किया गया है। इस स्लैब के तहत अब ट्रांजेक्शन की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपए कर दी गई है। वहीं इस रकम पर 20 रुपए का सर्विस चार्ज और GST भी लिया जाएगा।
क्या है IMPS
डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में तो आप सबसे सुना होगा। उन्हीं में से एक है IMPS, IMPS एक रीयल टाइम पेमेंट सर्विस है जो 24 घंटे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होती है। इस सेवा के तहत ग्राहक 24 घंटे में पूरे भारत में कहीं भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सेवा ग्राहकों को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से पेश की जाती है। बता दें कि इस सेवा के जरिए ग्राहक तुरंत पैस ट्रेंसफर कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें