Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत ट्रेन को देश में लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। अभी हाल ही में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किया है। अब बहुत जल्द देश में आम आदमी के लिए वंदे साधारण ट्रेन (Vande Sadharan Train) लेकर आने वाली है। इसके अलावा वंदे मेट्रो और स्लीपर वंदे भारत को लॉन्च करने वाली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन की तस्वीरें आ गई हैं। आइए देखते हैं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन अंदर से कैसी दिखती है।
कब आ रहा है वंदे भारत का स्लीपर वर्जन?
आपको बता दें वंदे भारत के स्लीपर वर्जन पर तेजी से काम किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि उसे मार्च के महीने तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें से 11 AC 3 टियर, 4 AC 2 टियर और 1 कोच 1st AC का होगा।अगले साल मार्च से पहले इस ट्रेन का सेट तैयार हो जाएगा, जिसके बाद पहले ट्रेन को टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। टेस्टिंग में अगर कोई कमी सामने आती है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा और फिर उसे पब्लिक के लिए शुरू किया जाएगा।
वंदे साधारण भी है लॉन्च को तैयार
आपको बता दें कि वंदे भारत का एक साधारण (Vande Sadharan Train) वर्जन भी तैयार किया जा रहा है। इसे Non AC Push Pull Train भी कहा जा रहा है। यह नॉन एसी वंदे भारत ट्रेन होगी। इस ट्रेन का सेट बनकर तैयार है, जिसे इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की पूरी तैयारी है। ट्रेन सेट में 22 कोच हैं और दोनों तरफ लोकोमोटिव इंजन हैं।
ICF का इंटरनल टारगेट 15 अक्टूबर है, तब तक सभी टेस्टिंग पूरी हो जाएंगी। यानी 15-31 अक्टूबर के बीच वंदे भारत साधारण यानी नॉन-एसी वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग हो सकती है।
कहां तक पहुंची वंदे मेट्रो?
रेलवे की तरफ से वंदे मेट्रो ट्रेन पर तेजी से काम किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसी कैलेंडर ईयर के अंत तक वंदे मेट्रो ट्रेन का सेट बनकर तैयार हो जाएगा। हालांकि, इसे जनवरी-फरवरी में लॉन्च करने की योजना है।
Concept train – Vande Bharat (sleeper version)
Coming soon… early 2024 pic.twitter.com/OPuGzB4pAk
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 3, 2023
ये भी पढ़ें:
Newsclick Raids: ‘Newsclick’ के संस्थापक और एचआर प्रमुख गिरफ्तार, जानें क्या हैं आरोप?
Liquor Policy Scam: AAP सांसद संजय सिंह के घर ED का छापा, शराब घोटाले के चार्जशीट में है नाम
Weather Update Today: उत्तर भारत में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Flash Flood In Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान हुए लापता
India Canada Row: भारत के खिलाफ कनाडा के आरोप ‘गंभीर’ हैं, पूरी तरह जांच करने की जरूरत : अमेरिका