Advertisment

Good News: फिर पटरी पर लौट रही देश की अर्थव्यवस्था! बैंक ऑफ इंडिया ने दूसरी तिमाही में कमाया 100 प्रतिशत लाभ

Good News: फिर पटरी पर लौट रही देश की अर्थव्यवस्था! बैंक ऑफ इंडिया ने दूसरी तिमाही में कमाया 100 प्रतिशत लाभ good-news-the-countrys-economy-is-back-on-track-again-bank-of-india-made-100-profit-in-the-second-quarter

author-image
Bansal News
Good News: फिर पटरी पर लौट रही देश की अर्थव्यवस्था! बैंक ऑफ इंडिया ने दूसरी तिमाही में कमाया 100 प्रतिशत लाभ

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 100 प्रतिशत बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 526 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा साल दर साल आधार पर 99.89 प्रतिशत बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछली जून तिमाही के 720 करोड़ रुपये से सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 45.97 प्रतिशत बढ़ा है। बैंक ने कहा कि दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 3,523 करोड़ रुपये रही। बैंक ने कहा कि क्रमिक आधार पर, यह जून 2021 को समाप्त तिमाही में 3,144 करोड़ रुपये से 12.06 प्रतिशत बढ़ी है। गैर-ब्याज आय एक साल पहले के 1,346 करोड़ रुपये से 58.71 प्रतिशत बढ़कर 2,136 करोड़ रुपये हो गई। परिसंपत्ति के मोर्चे पर, बैंक की स्थिति सुधरी है। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर, 2021 के अंत तक कुल अग्रिम पर 12 प्रतिशत से कम थीं। एक साल पहले बैंक का सकल एनपीए 13.79 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी पहले के 2.89 प्रतिशत से गिरकर 2.79 प्रतिशत पर आ गया।

Advertisment
Breaking News Good news banking sector Bank Of India bank profit bank statement economy runs fast this timahi profit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें