भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने नए साल से पहले ही कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल प्रदेश सरकार ने 4.5 लाख पेंशनर pensioners को महंगाई राहत (DR) देने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में अब पेंशनर को 5 फीसद की राहत वृद्धि दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में करीब 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के डीए में 8 फीसदी की वृद्धि की गई थी। जिसके बाद प्रदेश के कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 12 फीसद से 20 फीसदी हो गया था। वहीं अब एक बार फिर से नए साल के पहले प्रदेश सरकार ने 4 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को तोहफा दिया है। जिसके बाद अब पेंशनर को 4200 रूपए से 5000 रूपए तक का लाभ मिलेगा।
पेंशनर्स को बड़ी सौगात
प्रदेश के करीब 4.50 लाख पेंशनर्स के महंगाई राहत (DR) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद पेंशनर को अक्टूबर 2021 से छठे वेतनमान में 10 फीसद जब के सातवें वेतनमान में 5 फीसद महंगाई भत्ता दिया जाएगा। वहीं छठवें वेतन में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 164 फीसदी मिलेगा। वहीं सातवें वेतनमान के लिए यह 17 फीसद हो गया है।