/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/73789bf1-f1c8-4e58-8806-c63f298b5daf.jpg)
नई दिल्ली। अगर आपके घर में भी कोई सीनियर सिटीजन है और आप उनके लिए कोई फिक्सड डिपॉजिट करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल देशभर में कई बैंकों ने कोरोना महामारी के दौरान खास तौर पर सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखते हुए कुछ स्कीम्स चलाई थी। जिसमें से कुछ स्कीम्स थी फिक्सड डिपॉजिट की। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को न केवल एफडी करवाने का लाभ मिलता है बल्कि कुछ शर्तों के साथ अच्छा खासा ब्याज भी दिया जाता है। बता दें कि यह स्कीम एक बैंक में नहीं बल्कि देशभर में कई बैंकों में चलाई जा रही है। तो आइए जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में
SBI स्पेशल एफडी स्कीम
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई(SBI) वैसे तो लोगों की मदद के लिए कई तरह की स्कीम्स चलाता है लेकिन SBI स्पेशल एफडी स्कीम खास तौर पर सीनियर सिटीजन को ध्यान में रख कर बनाई गई है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल एफडी योजना- वी केयर दिया जाता है। इस स्कीम में नागरिकों को 5 साल और उससे अधिक की अवधि होने पर 30 बीपीएस ब्याज दर भी दी जाती है। वहीं अगर कोई नागरिक इस एफडी पर फिक्स्ड डिपॉजिट भी करवाता है तो उसका ब्याज दर 6.20 फीसदी तक होगा।
ICICI बैंक की खास स्कीम
आईसीआसीआई (ICICI) बैंक ने सीनियर सिटीजन को खास तौर पर ध्यान में रखते हुए एक स्कीम बनाई है इस स्कीम का नाम है गोल्डन ईयर्स एफडी। आईसीआसीआई बैंक(ICICI ) इस योजना में सीनियर सिटीजन को एफडी करने पर 80 बीपीएस अधिक ब्याज दर दे रहा है।
एचडीएफसी(HDFC) सीनियर सिटीजन केयर
एचडीएफसी बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल स्कीम निकाली है। इस स्कीम का नाम है सीनियर सिटीजन केयर। अगर कोई सीनियर सिटीजन इस योजना में एफडी करवाता है तो उसे 75 बीपीएस अधिक ब्याज दर मिलता है। वहीं कोई वरिष्ठ नागरिक अगर एफडी के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट भी करता है तो उसकी ब्याज दर 6.25 फीसदी होगी।
बता दें कि अगर आप भी इन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास केवल सितंबर तक का ही मौका है। इसके बाद आप इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें