नई दिल्ली। अगर आफ भी पंजाब नेशनल बैंक(PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, दरअसल पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव ऑफर लाया है, जिसके तहत बैंक ने गोल्ड लोन पर ब्याज दरों में कटौती करने की बात कही है। बैंक ने गोल्ड लोन की ब्याज दरों में 1.45 फीसदी की कमी की है। इसके साथ ही बैंक ने कार लोन और होम लोन में भी ग्राहको को किफायती छूट दी है। कहा जा सकता है कि बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार फेस्टिव ऑफर लेकर आया है। तो आइए जानते हैं इस ऑफर में और खास है।
होम-कार लोन की घटी दर
गोल्ड लोन के साथ पीएनबी ने होम लोन और कार लोन की दरे भी घटाई है। पीएन बैंक से अब ग्राहक 6.60 फीसदी की दरों पर होम लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही बैंक ने कार लोन की दरों को 7.15 फीसदी कर दिया है। वहीं 8.95 फीसदी की शुरुआती दरों से ग्राहक चाहे तो पर्सनल लोन भी ले सकते हैं।
नहीं लगेगा सर्विस चार्ज!
पीएनबी बैंक अब सोने के आभूषण और एसजीबी लोन पर सर्विस चॉर्ज और प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा। इसको लेकर बैंक ने घोषणा भी की है। वहीं बैंक ने ऑटो लोन पर भी सर्विस चॉर्ज माफ किया है। बता दें कि अगर आप भी पीएनबी के इस फेस्टिव ऑफर के बारे में आधिक जानकारी चाहते हैं तो बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं।