/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ff04e622-bfcb-4af5-bf68-4f33891f47ec.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी पंजाब नेशन बैंक में खाता रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पीएनबी (Punjab National Bank) अब अपने ग्राहकों को 2 लाख रूपये का फायदा देने जा रहा है। इसके लिए आपके पास पंजाब नेशन बैंक (PNB) का Rupay Platinum Debit Card होना जरूरी है। अगर आपके पास भी पंजाब नेशन बैंक का डेबिट कार्ड है तो खुश हो जाइए आप इस सेवा का लाभ लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि पंजाब नेशल बैंक ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। बैंक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या आप भी वीकेंड का इंतजार कर रहे हैं?तो रुपए प्लेटिनम डेबिट कार्ड आपको दें रहा है कई शानदार ऑफर, इन ऑफर का जल्द ही लाभ लें।
https://twitter.com/pnbindia/status/1422400078417850372
मिलेंगे यह फायदे
अगर आपके पास भी पंजाब नेशन बैंक का रुपए प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) है तो आपको कई सुविधाएं मिलने वाली है। दरअसल रुपए प्लेटिनम डेबिट कार्ड (RuPay Platinum Debit Card) आपको कई तरह के फायदा देता है। जैसे RuPay Platinum Debit Card में आपको हर शुक्रवार को अमेजन और स्विगि पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। वहीं रुपए का डेबिट कार्ड होने पर आपको 2 लाख रुपये का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी। फ्री एयरपोर्ट लॉज एसिस की सुविधा भी मिल पाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को कई बड़े फायदे भी मिल सकेंगे
इस तरह से ले सकते हैं जानकारी
पीएनबी ग्राहक कार्ड के बारे में जानकारी https://www.rupay.co.in/our-cards/rupay-debit/rupay-platinum में जाकर लें सकते हैं। वहीं इस लिंक के जरिए ग्राहक सभी ऑफर के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें