नई दिल्ली। अगर आप भी पंजाब नेशन बैंक(PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कोरोना काल में कई लोगों ने अपने रोजगार खो दिए हैं। इस कारण बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं इसी कड़ी में पंजाब नेशल बैंक भी अपने ग्राहकों की मदद करने जा रहा है दरअसल पंजाब नेशल बैंक (PNB) की तरफ से ग्राहकों को अलग-अलग क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाए जाते हैं, उन्हीं में से एक है पीएनबी(PNB)का रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड जिसकी मदद से आप घर बैठे 10 लाख तक का फायदा उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं पीएनबी(PNB) के सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में सब कुछ
रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड
पीएनबी अपने ग्राहकों को कई तरह के क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता हैं जिसमें से एक है रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड, इस कार्ड में ग्रहाकों को कई तरह के ऑफर और सुविधा भी मिलती हैं। इस कार्ड के जरिए आप 10 लाख तक का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि हाल ही में बैंक ने इस कार्ड के बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी थी। बैंक ने लिखा था कि रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के जरिए खुशियों का अनुभव करें इसके साथ ही बैंक ने अपने ट्वीट पर इस कार्ड के फायदे भी बताए थे।
मिलेगी यह सुविधा
अगर आप भी रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड(RuPay Select credit card) लेते हैं तो इसमें आपको कई सुविधा मिलेगी इस कार्ड में आपको 10 लाख रुपए तक का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलेगा, कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन, गोल्फ सेशन और जिम मेंबरशिप की सुविधा मिलेगी इसले अलावा अगर आप पीएम का रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको हेल्थ चेकअप पैकेज मिलेगा।
इतनी रहेगी कार्ड की फीस
अगर आप भी पंजाब नेशन बैंक के इस रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड(RuPay Select credit card) का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 500 रुपए की फीस देना होगा। जिसके बाद आपको सालभर इस कार्ड के लिए कोई फीस नहीं देना है। वहीं इस कार्ड के कुछ खास फीजर भी है इस कार्ड के पहले इस्तेमाल में आपको 300 से ज्यादा रिवॉर्ड् प्वाइंट्स मिलेंगे वहीं इस कार्ड में 300 से भी ज्यादा मर्चेंट ऑफर्स मिलेंगे। वहीं इस कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप पंजाब नेशन बैंक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
इस तरह लें सकते हैं जानकारी
पीएनबी ग्राहक कार्ड के बारे में जानकारी Https://Pnbcard.In/Login/Types6.Html में जाकर लें सकते हैं। वहीं इस लिंक के जरिए ग्राहक सभी ऑफर के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।