Advertisment

GOOD NEWS: अब मात्र 915 रुपये में कर सकेंगे इन शहरों की हवाई यात्रा! जानें इंडिगो का जबरदस्त ऑफर

GOOD NEWS: Now you can travel by air to these cities for just Rs 915! Know Indigo's tremendous offerGOOD NEWS: अब मात्र 915 रुपये में कर सकेंगे इन शहरों की हवाई यात्रा! जानें इंडिगो का जबरदस्त ऑफर

author-image
Bansal News
GOOD NEWS: अब मात्र 915 रुपये में कर सकेंगे इन शहरों की हवाई यात्रा! जानें इंडिगो का जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली।अगर आप भी आने वाले दिनों में हवाई यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है दरअसल इंडिगो(Indigo) यात्रियों को हवाई यात्रा का खास ऑफर दे रहा है। इस ऑफर में यात्री बहुत ही कम पैसे(Cheap budget) में हवाई यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि इंडिगो अपनी 15वीं वर्षगांठ मना (15th Anniversary) रहा है। इस मौके पर इंडिगो (Indigo) ने अपने यात्रियों को यह खास ऑफर दिया है। जिसमें यात्री केवल 915 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं। वहीं इंडिगो ने इस बारे में जानकारी खुद ट्वीट(tweet) कर दी है। इंडिगो (Indigo) ने लिखा कि इस खास ऑफर के जरिए यात्री सिर्फ 915 रुपये के खर्च में हवाई यात्रा कर सकते हैं। वहीं यात्री इस सुविधा का लाभ 1 सितंबर 2021 से लेकर 26 मार्च 2022 के बीच ले सकते हैं। यात्रियों को इस ऑफर का लाभ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों फिलाइट पर मिल सकेगा।

Advertisment

https://twitter.com/IndiGo6E/status/1422797334526586881

इंडिगो की 15वीं वर्षगांठ

बता दें कि इंडिगो को 15 साल पूरे हो चुके हैं, वहीं अपनी 15वीं वर्षगांठ(15th Anniversary) के मौके पर इंडिगो यात्रियों को यह खास ऑफर दे रहा है। वहीं यह ऑफर 4 अगस्त से 6 अगस्त तक जारी रहेगा यात्री इस ऑफर का लाभ 6 अगस्त तक लें सकते हैं।

इन शहरों की बुक कर सकतें हैं टिकट
इंडिगो के इस खास ऑफर में यात्री 63 शहरों की यात्रा कर सकते हैं जिसमें गोरखपुर, गुवाहटी, हुवली, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, जयपुर, जम्मू, जोधपुर, जोरहट, कन्नूर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता, कोजिकोड़ा, लेह, लखनऊ, मदुरई, मंगलौर, मुंबई, मैसूर, नागपुर, पटना, पोर्ट ब्लेर, प्रयागराज, पुणे, रायपुर, राजमुंदरी, रांची, शिलांग, शिरडी, सिलचर, श्रीनगर, सूरत, त्रिचुरापल्ली, तिरुपति, त्रिवेंद्रम, तूतीकोरिन, उदयपुर, बडोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा, अगरताल, आगरा, अहमदाबाद, आइजवाल, अमृतसर, औरंगाबाद, बगडोरा, बैंगलोर, बेलगाम, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, दिल्ली, डिब्रूगढ़, दीमापुर, गया और गोआ शामिल है।

इन सुविधा का भी लाभ
इस खास ऑफर के साथ इंडिगो(Indigo) ने यात्रियों को कई अन्य सुविधा का भी लाभ दिया है जिसमें HSBC क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं 3000 रुपये के मिनिमम ट्रांजेक्शन पर 5 %एक्स्ट्रा कैश बैक भी मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को 315 रुपये के एक्स्ट्रा पेमेंट पर फास्ट फॉरवर्ड 6E Flex, 6E Bagport जैसी सुविधा भी मिलेगी। अगर आप भी इंडिगो के इस शानदार ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो 6 अगस्त से पहले लें सकते हैं।

Advertisment
Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार flight Indigo goodnews Goa best offer flight offer free traving goalife indigo india indigo offers indigo special offer on 15th anniversary khushkabri low budge travel in flight travelling
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें