Advertisment

GOOD NEWS: अब हावाई यात्रा में मुफ्त मिलेगी सीट और भोजन! जानें गोफर्स्ट का जबरदस्त ऑफर

GOOD NEWS: अब हावाई यात्रा में मुफ्त मिलेगी सीट और भोजन! जानें गोफर्स्ट का जबरदस्त ऑफरGOOD NEWS: Now seats and food will be available for free in air travel! Know the great offers of GoFirst

author-image
Bansal News
GOOD NEWS: अब हावाई यात्रा में मुफ्त मिलेगी सीट और भोजन! जानें गोफर्स्ट का जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में फ्लाइट से घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल प्राइवेट एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट GoFirst अपने यात्रियों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लाई है। यह ऑफर खास तौर पर बेंगलुरू (Bengaluru) से यात्रा करने वालों के लिए है। प्राइवेट एयरलाइन गोफर्स्ट अपनी कुछ चुनिंदा उड़ानों पर ‘मुफ्त सीटें और भोजन’ देने वाली है। यानी गोफर्स्ट से यात्रा करने वाले कुछ चुनिंदा यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान मुफ्त सीट और फ्री मील की सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने ट्वीट कर दी है। आइए जानते हैं कंपनी ने क्या काहा है।

Advertisment

कंपनी ने दी जानकारी
अपने इस शानदार ऑफर के बारे में कंपनी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा कि खास क्या होगा? एक शानदार यात्रा या फिर फ्री में सीट और भोजन? खैर, दोनों! इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि गोफर्स्ट (GoFirst) बेंगलुरू से चुनिंदा उड़ानों पर खास ऑफर लाई है। वहीं इस ऑफर की शुरूआत 16 दिसंबर से हो चुकी है जो 10 जनवरी तक रहेगी। यानी बेंगलुरू से उड़ान भरने वाले यात्री इस ऑफर का लाभ 10 जनवरी तक ले सकते हैं।

इस तरह है ऑफर
प्राइवेट एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट GoFirst ने बेंगलुरू से देशभर की कई उड़ानों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। जिसके तहत कुछ चुनिंदा यात्रियों को मुफ्त सीट और मुफ्त भोजन दिया जाएगा। वहीं यह ऑफर बेंगलुरू से दिल्ली, मुंबई, पुणे,वाराणसी, रांची और कोलकाता की उड़ानों के लिए है। बता दें कि यात्री इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.flygofirst.com पर जाकर देख सकते हैं।

Advertisment

इसलिए मिल रहा है ऑफर
यह ऑफर गोफर्स्ट एयरलाइन द्वारा खास तौर पर बेंगलुरू फ्लाइट्स के प्रमोशन Bengaluru Flights Promotion के लिए दिया जा रहा है। वहीं ये ऑफर नॉन ट्रांसफर non-transferable और नॉन रिफंड होगा। यानी इस ऑफर को न तो किसी और के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है न ही ऑफर में टिकट रद्द कराने पर रिफंड मिल सकेगा। इस ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनी गोफर्स्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.flygofirst.com पर जाकर देख सकते हैं।

delhi Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Mumbai business news in hindi Kolkata flight Lucknow Indigo goodnews Goa Varanasi Pune best offer flight offer free traving goalife indigo india indigo offers indigo special offer on 15th anniversary khushkabri low budge travel in flight travelling Ranchi Aviation News flight booking go first airline go first flight status go first web check-in airline ticket booking Bengaluru Flight Bengaluru to Delhi Flights car seats Complimentary Meal flying from Bengaluru Free Seat selection Free web check-in Go First airline offers go first check in go first customer care number go first customer care number delhi go first delhi terminal Go First Flights Go First free seats and meals offers go first offer Go First offers free seats and meals go first official website go first web check-in seat selection and declaration grow and go car seat own brand freestyle safety first car seat seat selection and declaration form in go first
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें