Advertisment

Good News: आधार कार्ड दिखाने पर अब घर आएगा LPG गैस कनेक्शन, जानें कैसे

Good News: आधार कार्ड दिखाने पर अब घर आएगा LPG गैस कनेक्शन, जानें कैसेGood News: Now LPG gas connection will come home after showing Aadhar card, know how

author-image
Bansal News
Good News: आधार कार्ड दिखाने पर अब घर आएगा LPG गैस कनेक्शन, जानें कैसे

नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में नया एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने इंडेन गैस पर ग्राहकों को एक शानदार सुविधा दी है। जिसके बाद ग्राहक आधार कार्ड दिखाकर एलपीजी गैस कनेक्शन को घर ला सकते हैं। खास बात तो यह है कि अब एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को आधार कार्ड के अलावा कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। अब आधार दिखाने भर से अपको नया कनेक्शन मिल जाएगा। बता दें कि इस बात की जानकारी खुद इंडियन ऑयल ने दी है।

Advertisment

कंपनी ने दी जानकारी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जानकारी देते हुए बताया कि अब ग्राहक अपना आधार कार्ड दिखाकर नया कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए उनको कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को आधार कार्ड दिखाने के बाद कनेक्शन मिल जाएगा। वहीं बाद में एड्रेस प्रूफ को भी जमा करवाया जा सकता है। जिसका फायदा सब्सिडी में मिलेगा।

इन सिलेंडर पर लागू स्कीम
इंडियन ऑयल ने इस स्कीम को लगभग सभी सिलेंडर पर लागू किया है। हालांकि यह स्कीम अभी कॉमर्शियल सिलेंडर पर नहीं मिल रही है। यह सुविधा मुख्य रुप से 14 और 5 किलो के सिंगल और डबलव सिलेंडर पर मिल रही है।

Advertisment

इस तरह मिलेगा कनेक्शन
अगर आप भी इंडियन ऑयल की इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपनी नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर नए कनेक्शन का फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर देना होगा साथ ही आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी भी देनी होगी। इसके साथ ही आपको अपने घर का एड्रेस भी देना होगा। वहीं इस प्रोसेस के बाद तुरंत आपको एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा। अगर आप चाहे तो बाद में अपना एड्रेस प्रूफ भी एजेंसी में जमा करवा सकते हैं।

LPG LPG cylinder LPG Cylinder Booking LPG Subsidy LPG cylinder price Subsidy lpg gas connection lpg connection bharat gas subsidy connection free gas connection free gas connection online apply Free LPG Connections gas connection gas connection kaise liya jata hai gas connection online kaise le gas subsidy gas subsidy check gas subsidy check online gas subsidy kaise check kare gas subsidy not received in bank account gas subsidy online how to apply free gas connection online how to apply indane gas new connection how to check gas subsidy how to check gas subsidy in bank account hp gas subsidy hp gas subsidy check indane gas new connection indane gas new connection apply online indane gas subsidy indane gas subsidy check status online lgp gas lpg gas subsidy lpg gas subsidy check online lpg subsidy check lpg subsidy kaise check kare new gas connection new gas connection kaise le new gas connection online apply new lpg gas connection online registration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें